ETV Bharat / state

JEE MAIN 2023: अप्रैल सेशन की परीक्षाएं आज से शुरू, नियमों का उल्लंघन करते दिखे अभ्यर्थी - kota Latest news

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के दूसरे सेशन अप्रैल अटेम्प्ट की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई. कोटा में दो परीक्षा केंद्रों पर आज परीक्षा आयोजित की जा रही है.

JEE Main 2023 April Session Exam from today
JEE Main 2023 April Session Exam from today
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 10:20 AM IST

Updated : Apr 6, 2023, 10:28 AM IST

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आज से शुरू

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आयोजित देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के दूसरे सेशन अप्रैल अटेम्प्ट की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई. कोटा में दो परीक्षा केंद्रों पर आज परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिनमें एक रानपुर और दूसरा इंडस्ट्रियल एरिया में हो रहा है. पहले दिन काफी कम अभ्यर्थियों की संख्या दिखाई दे रही है. हालांकि इसके बावजूद भी कई अभ्यर्थी पहले से बताए गए प्रवेश के नियम की अवहेलना करते हुए सेंटर पर पहुंचे. जिसके चलते उन्हें और उनके परिजनों को परेशानी हुई. सेंटर पर प्रवेश के पहले उन्हें नियमों की पूर्ति के लिए रोक दिया गया. इन नियमों के मुताबिक अभ्यर्थियों को कोई भी धातु, नोज पिन, झुमका या आभूषण पहनकर परीक्षा केंद्र पर नहीं जाना था, लेकिन कई अभ्यर्थी इसकी अवहेलना करते हुए ही पहुंच गए. ऐसे कई अभ्यर्थी थे, जिनके गले में धातु की चैन थी. ऐसे में उनके परिजनों ने यह स्वर्ण आभूषण खोले या फिर अस्थाई रूप से बाहर बनाए गए एक काउंटर पर इन्हें जमा कराना पड़ा. यह परीक्षा देशभर के 305 और विदेशी 25 शहरों में भी आयोजित की जा रही है. ऐसे में कुल करीब 330 शहरों में जेईई मेन 2023 के एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. उम्मीद इस बार है कि करीब 10 लाख अभ्यर्थी अप्रैल के अटेम्प्ट में शामिल होंगे, यह भी एक रिकॉर्ड बन सकता है.

फोटो के लिए परेशान हुए अभ्यर्थी : कई अभ्यर्थी फोटो के लिए भी काफी परेशान हुए. उन्हें एक फोटो अपने एडमिट कार्ड पर लगाकर पहुंचना था. जबकि एक फोटो साथ लेकर परीक्षा सेंटर पहुंचना है, लेकिन अभ्यर्थी केवल एडमिट कार्ड पर ही फोटो लगाकर परीक्षा देने पहुंचे. कई अभ्यर्थियों के पास दूसरा फोटो नहीं था. इसके चलते वह परेशान हुए और उनके परिजन भी फोटो के लिए परेशान होते रहे. फोटो को प्रिंट कराने के लिए भी आसपास दुकानें खोजते रहे, लेकिन दुकानें बंद थी थी. ऐसे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

सेंटर पर ही उपलब्ध कराया गया पेन : कई अभ्यर्थी अपने साथ पारदर्शी पेन भी लेकर गए थे, इंडस्ट्रियल एरिया के एग्जाम सेंटर पर उन्हें पेन के साथ अलाउड नहीं किया गया. उन सभी अभ्यर्थियों से कहा गया कि उन्हें पेन अंदर ही उपलब्ध करवा दिया जाएगा. हालांकि पारदर्शी पानी और सैनिटाइजर की बोतल के साथ अभ्यर्थियों को अंदर भेजा गया. हालांकि देश में 8 बजकर 30 मिनट से ही सेंटर का मुख्य गेट बंद कर दिया गया और इसके बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया.

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आज से शुरू

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आयोजित देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के दूसरे सेशन अप्रैल अटेम्प्ट की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई. कोटा में दो परीक्षा केंद्रों पर आज परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिनमें एक रानपुर और दूसरा इंडस्ट्रियल एरिया में हो रहा है. पहले दिन काफी कम अभ्यर्थियों की संख्या दिखाई दे रही है. हालांकि इसके बावजूद भी कई अभ्यर्थी पहले से बताए गए प्रवेश के नियम की अवहेलना करते हुए सेंटर पर पहुंचे. जिसके चलते उन्हें और उनके परिजनों को परेशानी हुई. सेंटर पर प्रवेश के पहले उन्हें नियमों की पूर्ति के लिए रोक दिया गया. इन नियमों के मुताबिक अभ्यर्थियों को कोई भी धातु, नोज पिन, झुमका या आभूषण पहनकर परीक्षा केंद्र पर नहीं जाना था, लेकिन कई अभ्यर्थी इसकी अवहेलना करते हुए ही पहुंच गए. ऐसे कई अभ्यर्थी थे, जिनके गले में धातु की चैन थी. ऐसे में उनके परिजनों ने यह स्वर्ण आभूषण खोले या फिर अस्थाई रूप से बाहर बनाए गए एक काउंटर पर इन्हें जमा कराना पड़ा. यह परीक्षा देशभर के 305 और विदेशी 25 शहरों में भी आयोजित की जा रही है. ऐसे में कुल करीब 330 शहरों में जेईई मेन 2023 के एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. उम्मीद इस बार है कि करीब 10 लाख अभ्यर्थी अप्रैल के अटेम्प्ट में शामिल होंगे, यह भी एक रिकॉर्ड बन सकता है.

फोटो के लिए परेशान हुए अभ्यर्थी : कई अभ्यर्थी फोटो के लिए भी काफी परेशान हुए. उन्हें एक फोटो अपने एडमिट कार्ड पर लगाकर पहुंचना था. जबकि एक फोटो साथ लेकर परीक्षा सेंटर पहुंचना है, लेकिन अभ्यर्थी केवल एडमिट कार्ड पर ही फोटो लगाकर परीक्षा देने पहुंचे. कई अभ्यर्थियों के पास दूसरा फोटो नहीं था. इसके चलते वह परेशान हुए और उनके परिजन भी फोटो के लिए परेशान होते रहे. फोटो को प्रिंट कराने के लिए भी आसपास दुकानें खोजते रहे, लेकिन दुकानें बंद थी थी. ऐसे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

सेंटर पर ही उपलब्ध कराया गया पेन : कई अभ्यर्थी अपने साथ पारदर्शी पेन भी लेकर गए थे, इंडस्ट्रियल एरिया के एग्जाम सेंटर पर उन्हें पेन के साथ अलाउड नहीं किया गया. उन सभी अभ्यर्थियों से कहा गया कि उन्हें पेन अंदर ही उपलब्ध करवा दिया जाएगा. हालांकि पारदर्शी पानी और सैनिटाइजर की बोतल के साथ अभ्यर्थियों को अंदर भेजा गया. हालांकि देश में 8 बजकर 30 मिनट से ही सेंटर का मुख्य गेट बंद कर दिया गया और इसके बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया.

Last Updated : Apr 6, 2023, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.