कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन की दो दिनों में चार शिफ्टों में परीक्षाएं बुधवार शाम तक हो गईं. अब अगली परीक्षा 28 फरवरी को बीआर्क की होगी. इसके बाद 29 जनवरी से 1 फरवरी तक 8 शिफ्टों में बीई-बीटेक के शेष विद्यार्थियों की परीक्षा होगी. कोटा के इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि परीक्षा में जुड़वा विद्यार्थियों एवं मल्टीपल आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र रोकने के मामले में एनटीए ने ट्वीट के माध्यम से स्पष्टीकरण दिया गया.
इसमें कहा गया कि जिन विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र डुप्लीकेट क्रेडेंशियल के चलते रोक लिए गए थे, उनके प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं. कुछ के जारी कर भी दिए गए हैं. बचे तथ्यों की जांच के बाद जारी कर दिए जाएंगे. इन विद्यार्थियों की परीक्षाएं 28 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य करवाई जाएंगी. ऐसे में जिन विद्यार्थियों की परीक्षाएं 24 या 25 जनवरी को होनी थी, उनकी परीक्षाएं अब नई तिथियों पर होंगी. इन विद्यार्थियों को एनटीए ने ईमेल के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है. साथ ही ये विद्यार्थी जेईई मेन वेबसाइट पर अपने प्रवेश पत्रों के लिए जानकारी लेते रहें.
अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जेईई मेन के प्रवेश पत्र दो दिन पहले जारी किए जा रहे हैं, लेकिन कई ऐसे विद्यार्थी सामने आए हैं, जिन्होंने बीआर्क परीक्षा के लिए आवेदन किया हुआ है, लेकिन उनके प्रवेश पत्र 25 जनवरी शाम तक जारी नहीं किए गए हैं. आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस बार काफी सतर्कता बरती है.
पढ़ें : JEE MAIN 2023 परीक्षा शुरू होने के बाद NTA ने जारी की एडवाइजरी
इसके चलते जुड़वा बच्चों के प्रवेश पत्र पर रोक लगाई गई है, ताकि किसी भी तरह का कोई गड़बड़ी नहीं हो. जिनके मां-पिता के नाम, जन्मतिथि, 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष और स्कूल का नाम एक है, उनके प्रवेश पत्र रोके गए हैं. जिन्हें मल्टीपल आवेदन माना था. साथ ही ई-मेल के माध्यम से सूचित कर स्वयं की पहचान को लेकर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया था. परीक्षा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.