कोटा. देश के सबसे प्रतिष्ठित और विश्व की कठिन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में शामिल जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2023) का रिजल्ट 18 जून को जारी किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन इस बार 4 जून को हुआ था. इसमें करीब 1.7 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर आयोजित हुई परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी ने किया था.
मद्रास जोन टॉप में रहा था : कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि साल 2022 के जेईई एडवांस का आयोजन आईआईटी बॉम्बे ने किया था. इसके परिणाम के अनुसार दिल्ली जोन आगे रहा था, लेकिन टॉपर्स के मामले में मद्रास जोन ने बाजी मारी थी. मद्रास जोन से टॉप 10 में 5 विद्यार्थी शामिल थे, जबकि बॉम्बे दूसरे स्थान पर 3 विद्यार्थियों के साथ रहा था. इसके अलावा दिल्ली और भुनेश्वर जोन से 1-1 विद्यार्थी टॉप 10 में शामिल थे. साल 2022 में जेईई एडवांस्ड में 160038 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 155538 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जबकि 40712 विद्यार्थी 23 आईआईटी की 16635 सीटों की काउंसलिंग के लिए एलिजिबल घोषित किए गए थे.
इस तरह से आगे था दिल्ली : देव शर्मा ने बताया कि टॉपर्स की संख्या के आधार पर दिल्ली जोन आगे रहा था, जिसमें विद्यार्थियों की टॉप 500 की सूची में सबसे ज्यादा 133 विद्यार्थी आईआईटी दिल्ली जोन से थे. दूसरे स्थान पर 132 विद्यार्थियों के साथ आईआईटी मद्रास जोन रहा था. आईआईटी बॉम्बे जोन 126 विद्यार्थियों के साथ तीसरे स्थान पर रहा था. गुवाहाटी जोन सबसे फिसड्डी रहा था. टॉप 500 में यहां के महज 10 विद्यार्थी शामिल हुए थे. आईआईटी दिल्ली जोन की सफलता में शिक्षा नगरी कोटा के विद्यार्थियों के भूमिका रहती है, क्योंकि यहां पर देश भर से कोचिंग करने के लिए बच्चे आते हैं.
तय समय से ही जारी होता है एडवांस्ड का रिजल्ट : एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी गुवाहाटी ने प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं 11 जून को जारी कर दी थी. प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. इन प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं के अनुसार जेईई एडवांस्ड 2023 के दोनों ही प्रश्नपत्र त्रुटिहीन थे. हालांकि इसके बावजूद भी जो आपत्तियां आईआईटी गुवाहाटी को मिली होगी, उनका निस्तारण किया जा रहा है, जिसके बाद ही परिणाम जारी हो जाएगा.