ETV Bharat / state

JEE ADVANCED 2023: पेपर एनालिसिस, बीते 5 साल में सबसे कम प्रश्न इस बार पूछे गए - Rajasthan Hindi News

जेईई एडवांस्ड में बीते 5 सालों में सबसे कम प्रश्न इस बार पूछे गए हैं. इस बार महज 102 प्रश्न पूछे गए हैं, जिनका पूर्णांक 360 है. पेपर को फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स तीनों विषयों को प्रत्येक पेपर में चार भागों में बांटा गया था.

JEE ADVANCED 2023 Paper Analysis
JEE ADVANCED 2023 Paper Analysis
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 9:16 PM IST

कोटा. देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE Advanced) का आयोजन रविवार को देश-विदेश के 200 से ज्यादा शहरों में हुआ. कोटा में भी इसके लिए 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा को लेकर इस बार किसी तरह का कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है. सामान्य रूप से पहली और दूसरी पारी की परीक्षा संपन्न हुई है. पेपर की बात करें तो बीते 5 साल में सबसे कम प्रश्न इस बार पूछे गए हैं. इस बार महज 102 प्रश्न पूछे गए हैं, जिनका पूर्णांक 360 था.

दोनों पेपर का एनालिसिस : देव शर्मा ने बताया कि इस साल प्रत्येक विषय को चार भागों में बांट कर प्रश्न दिए गए. पेपर 2 में पैराग्राफ आधारित प्रश्न पूछे गए, जबकि पेपर 1 में पैराग्राफ आधारित प्रश्न नहीं थे. फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स तीनों विषय के 17-17 प्रश्न पूछे गए, जिनका पूर्णांक प्रत्येक विषय के अनुसार 60-60 अंक है. तीनों विषयों को मिलाकर 51 प्रश्न 180 अंक के थे. इसी तरह से पेपर 2 का भी पैटर्न बिल्कुल समान था. इन्हें मिलाकर प्रत्येक विषय के कुल 34 प्रश्न 120 अंक के पूछे गए. दोनों पेपर को मिलाकर कुल 102 प्रश्न पूछे गए, जिनका अंकभार 360 है.

पढ़ें. JEE ADVANCED 2023: इस साल प्रश्नों की संख्या कम, पूर्णांक में नहीं कोई बदलाव

मैथमेटिक्स की कैलकुलेशन में उलझे विद्यार्थी : देव शर्मा ने बताया कि फिजिक्स में हीट-थर्मोडायनेमिक्स, मैकेनिक्स इलेक्ट्रोडायनेमिक्स और प्रैक्टिकल-फिजिक्स से प्रश्न पूछे गए. हीट एंड थर्मोडायनेमिक्स में इंडिकेटर-डायग्राम और मैकेनिकल वर्क से संबंधित प्रश्न पूछे गए. मैकेनिक्स, ऑप्टिक्स और इलेक्ट्रोडायनेमिक्स मल्टी कांसेप्चुअल क्वेश्चन पूछे गए. परीक्षार्थियों के अनुसार मैथमेटिक्स का क्वेश्चन पेपर डिफिकल्ट और लेंदी रहा. केमिस्ट्री के क्वेश्चन पेपर में ऑर्गेनिक केमिस्ट्री और रिएक्शन मेकैनिज्म से संबंधित कई प्रश्न पूछे गए. इन ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में केमिकल बॉन्डिंग और मॉलिक्यूल स्ट्रक्चर्स से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए. मैथमेटिक्स विषय में कैलकुलस का पलड़ा भारी रहा. कैलकुलस में फंक्शन, लिमिट और डिफरेंशियल इक्वेशंस से प्रश्न पूछे गए. वेक्टर्स, 3डी से भी पूछे गए.

जेईई एडवांस्ड में सबसे कम प्रश्न इस बार

  1. साल 2023 में 102 प्रश्न पूछे गए हैं, जिनका पूर्णांक 360 अंक है.
  2. साल 2022 में 108 प्रश्न पूछे गए थे, जिनका पूर्णांक 360 था.
  3. साल 2021 में 114 प्रश्न पूछे गए थे, इनका भी पूर्णांक 360 था.
  4. साल 2020 में 108 प्रश्न पूछे गए थे, इनका भी पूर्णांक 360 था.
  5. साल 2019 में 108 प्रश्न पूछे गए थे, जिनका पूर्णांक 372 अंक था.

पढ़ें. Special: जानें क्यों विश्व की कठिन परीक्षाओं में शामिल है JEE Advanced? अभी तक एक भी विद्यार्थी नहीं बना सका है परफेक्ट स्कोर का रिकॉर्ड

तीनों विषयों के अनुसार चार भागों में पहला पेपर

  1. पहले भाग में इंटीजर टाइप के 6 प्रश्न पूछे गए. सही प्रश्न पर 4 अंक थे, जबकि कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी. इस भाग में कुल 24 अंक के प्रश्न थे.
  2. दूसरे भाग में सिंगल ऑप्शन करेक्ट के 4 प्रश्न पूछे गए. इसमें सही प्रश्न पर 3 अंक, जबकि नेगेटिव मार्किंग 1 अंक थी. कुल 12 अंक के प्रश्न थे.
  3. तीसरे भाग में 3 प्रश्न मल्टीपल करेक्ट ऑप्शन के पूछे गए. इसमें सही प्रश्न के चार अंक, वहीं गलत जवाब पर 2 अंक की माइनस मार्किंग है. यह भाग कुल 12 अंक का है.
  4. चौथे भाग में 4 प्रश्न कॉलम मैचिंग के पूछे गए थे. इसमें सही प्रश्न पर 3 अंक विद्यार्थियों को दिए जाएंगे, जबकि गलत जवाब पर एक अंक काटा जाएगा. यह पूरा भाग 12 अंकों का है

तीनों विषयों के अनुसार चार भागों में दूसरा पेपर

  1. पहले भाग में पैराग्राफ टाइप प्रश्न पूछे गए, जिनके लिए दो पैराग्राफ दिए गए थे. प्रत्येक पैराग्राफ में 2 प्रश्न आए, यानी 4 प्रश्न पूछे गए हैं. इनमें सही प्रश्न के 3 अंक मिलेंगे. इसमें कोई माइनस मार्किंग नहीं थी. इस भाग में कुल 4 प्रश्न 12 अंकों के थे.
  2. दूसरे भाग में मल्टीपल ऑप्शन करेक्ट क्वेश्चन 3 पूछे गए. इसमें प्रत्येक सही प्रश्न के 4 अंक दिए गए, जबकि गलत प्रश्न पर 2 अंक काटे जाएंगे. यह भाग 12 अंक का था.
  3. तीसरे भाग में सिंगल ऑप्शन करेक्ट तरह के 4 प्रश्न पूछे गए हैं. इनमें सही प्रश्न के 3 अंक दिए और गलत पर एक अंक काटे जाएंगे. यह भाग 12 अंक का है.
  4. चौथे भाग में न्यूमेरिकल बेस्ड 6 प्रश्न पूछे गए हैं. इनमें सही अंक पर 4 नंबर दिए गए हैं, जबकि माइनस मार्किंग नहीं थी. यह भाग कुल 24 अंक का था.

कोटा. देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE Advanced) का आयोजन रविवार को देश-विदेश के 200 से ज्यादा शहरों में हुआ. कोटा में भी इसके लिए 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा को लेकर इस बार किसी तरह का कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है. सामान्य रूप से पहली और दूसरी पारी की परीक्षा संपन्न हुई है. पेपर की बात करें तो बीते 5 साल में सबसे कम प्रश्न इस बार पूछे गए हैं. इस बार महज 102 प्रश्न पूछे गए हैं, जिनका पूर्णांक 360 था.

दोनों पेपर का एनालिसिस : देव शर्मा ने बताया कि इस साल प्रत्येक विषय को चार भागों में बांट कर प्रश्न दिए गए. पेपर 2 में पैराग्राफ आधारित प्रश्न पूछे गए, जबकि पेपर 1 में पैराग्राफ आधारित प्रश्न नहीं थे. फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स तीनों विषय के 17-17 प्रश्न पूछे गए, जिनका पूर्णांक प्रत्येक विषय के अनुसार 60-60 अंक है. तीनों विषयों को मिलाकर 51 प्रश्न 180 अंक के थे. इसी तरह से पेपर 2 का भी पैटर्न बिल्कुल समान था. इन्हें मिलाकर प्रत्येक विषय के कुल 34 प्रश्न 120 अंक के पूछे गए. दोनों पेपर को मिलाकर कुल 102 प्रश्न पूछे गए, जिनका अंकभार 360 है.

पढ़ें. JEE ADVANCED 2023: इस साल प्रश्नों की संख्या कम, पूर्णांक में नहीं कोई बदलाव

मैथमेटिक्स की कैलकुलेशन में उलझे विद्यार्थी : देव शर्मा ने बताया कि फिजिक्स में हीट-थर्मोडायनेमिक्स, मैकेनिक्स इलेक्ट्रोडायनेमिक्स और प्रैक्टिकल-फिजिक्स से प्रश्न पूछे गए. हीट एंड थर्मोडायनेमिक्स में इंडिकेटर-डायग्राम और मैकेनिकल वर्क से संबंधित प्रश्न पूछे गए. मैकेनिक्स, ऑप्टिक्स और इलेक्ट्रोडायनेमिक्स मल्टी कांसेप्चुअल क्वेश्चन पूछे गए. परीक्षार्थियों के अनुसार मैथमेटिक्स का क्वेश्चन पेपर डिफिकल्ट और लेंदी रहा. केमिस्ट्री के क्वेश्चन पेपर में ऑर्गेनिक केमिस्ट्री और रिएक्शन मेकैनिज्म से संबंधित कई प्रश्न पूछे गए. इन ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में केमिकल बॉन्डिंग और मॉलिक्यूल स्ट्रक्चर्स से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए. मैथमेटिक्स विषय में कैलकुलस का पलड़ा भारी रहा. कैलकुलस में फंक्शन, लिमिट और डिफरेंशियल इक्वेशंस से प्रश्न पूछे गए. वेक्टर्स, 3डी से भी पूछे गए.

जेईई एडवांस्ड में सबसे कम प्रश्न इस बार

  1. साल 2023 में 102 प्रश्न पूछे गए हैं, जिनका पूर्णांक 360 अंक है.
  2. साल 2022 में 108 प्रश्न पूछे गए थे, जिनका पूर्णांक 360 था.
  3. साल 2021 में 114 प्रश्न पूछे गए थे, इनका भी पूर्णांक 360 था.
  4. साल 2020 में 108 प्रश्न पूछे गए थे, इनका भी पूर्णांक 360 था.
  5. साल 2019 में 108 प्रश्न पूछे गए थे, जिनका पूर्णांक 372 अंक था.

पढ़ें. Special: जानें क्यों विश्व की कठिन परीक्षाओं में शामिल है JEE Advanced? अभी तक एक भी विद्यार्थी नहीं बना सका है परफेक्ट स्कोर का रिकॉर्ड

तीनों विषयों के अनुसार चार भागों में पहला पेपर

  1. पहले भाग में इंटीजर टाइप के 6 प्रश्न पूछे गए. सही प्रश्न पर 4 अंक थे, जबकि कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी. इस भाग में कुल 24 अंक के प्रश्न थे.
  2. दूसरे भाग में सिंगल ऑप्शन करेक्ट के 4 प्रश्न पूछे गए. इसमें सही प्रश्न पर 3 अंक, जबकि नेगेटिव मार्किंग 1 अंक थी. कुल 12 अंक के प्रश्न थे.
  3. तीसरे भाग में 3 प्रश्न मल्टीपल करेक्ट ऑप्शन के पूछे गए. इसमें सही प्रश्न के चार अंक, वहीं गलत जवाब पर 2 अंक की माइनस मार्किंग है. यह भाग कुल 12 अंक का है.
  4. चौथे भाग में 4 प्रश्न कॉलम मैचिंग के पूछे गए थे. इसमें सही प्रश्न पर 3 अंक विद्यार्थियों को दिए जाएंगे, जबकि गलत जवाब पर एक अंक काटा जाएगा. यह पूरा भाग 12 अंकों का है

तीनों विषयों के अनुसार चार भागों में दूसरा पेपर

  1. पहले भाग में पैराग्राफ टाइप प्रश्न पूछे गए, जिनके लिए दो पैराग्राफ दिए गए थे. प्रत्येक पैराग्राफ में 2 प्रश्न आए, यानी 4 प्रश्न पूछे गए हैं. इनमें सही प्रश्न के 3 अंक मिलेंगे. इसमें कोई माइनस मार्किंग नहीं थी. इस भाग में कुल 4 प्रश्न 12 अंकों के थे.
  2. दूसरे भाग में मल्टीपल ऑप्शन करेक्ट क्वेश्चन 3 पूछे गए. इसमें प्रत्येक सही प्रश्न के 4 अंक दिए गए, जबकि गलत प्रश्न पर 2 अंक काटे जाएंगे. यह भाग 12 अंक का था.
  3. तीसरे भाग में सिंगल ऑप्शन करेक्ट तरह के 4 प्रश्न पूछे गए हैं. इनमें सही प्रश्न के 3 अंक दिए और गलत पर एक अंक काटे जाएंगे. यह भाग 12 अंक का है.
  4. चौथे भाग में न्यूमेरिकल बेस्ड 6 प्रश्न पूछे गए हैं. इनमें सही अंक पर 4 नंबर दिए गए हैं, जबकि माइनस मार्किंग नहीं थी. यह भाग कुल 24 अंक का था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.