ETV Bharat / state

कोटा: इटावा में भामाशाहों के सहयोग से शुरू 'जनता रसोई', विधायक मीणा ने किया शुभारंभ

कोटा जिले के इटावा में सोमवार को भामाशाहों के सहयोग से जनता रसोई की शुरुआत की गई है. इस रसोई का पीपल्दा से कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा ने शुभारंभ किया. इस दौरान विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि कोरोना महामारी से देश-दुनिया जूझ रही है और केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश को पर्याप्त मदद नहीं मिल पा रही है.

इटावा में जनता रसोई, Kota News
इटावा में भामाशाहों के सहयोग से शुरू हुई जनता रसोई
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 5:08 PM IST

इटावा (कोटा). देश-प्रदेश में चल रही कोरोना महामारी के बीच कई परिवारों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट लगातार गहराता जा रहा है. ऐसे में कोटा जिले के इटावा में सोमवार को भामाशाहों के सहयोग से जनता रसोई की शुरुआत की गई है. इस रसोई का पीपल्दा से कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा ने शुभारंभ किया.

इटावा में भामाशाहों के सहयोग से शुरू हुई जनता रसोई

इस मौके पर विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि कोरोना महामारी से देश-दुनिया जूझ रही है और केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश को पर्याप्त मदद नहीं मिल पा रही है. साथ ही पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. इससे कई परिवारों के सामने खाने का संकट है. इसके चलते भामाशाहों के सहयोग से ग्रामीण अंचलों में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर इस रसोई का शुभारंभ किया गया है.

इटावा में जनता रसोई, Kota News
इटावा में जनता रसोई का विधायक रामनारायण मीणा ने किया शुभारंभ

पढ़ें: पाली में भामाशाहों ने शुरू की 'अपनी रसोई', जरूरतमंदों के घरों तक पहुंचा रहे भोजन

विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि हमारा उद्देश्य यही है कि वर्तमान के हालातों में राजनीति नहीं होनी चाहिए और जनता की सेवा करना ही राजनेता का धर्म होता है. पीपल्दा क्षेत्र के किसी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देंगे. इसलिए इटावा के पीपल्दा रोड पर जनता रसोई का शुभारंभ किया गया है.

इटावा में जनता रसोई, Kota News
इटावा में जनता रसोई से जरूरतमंदों को मिलेगा भोजन

इस मौके पर इटावा एसडीएम रामावतार बरनाला, तहसीलदार रामचरण मीणा, बीडीओ गोपालाल मीणा, इटावा एसएचओ मुकेश मीणा, भामाशाह भूपेंद्र सिंह, रणजीत सिंह हाड़ा, दुर्गाशंकर पारेता, महेंद्र जगरोटिया पारेता, रघुवीर सिंह, ओम पारेता और कांग्रेस नेता नसरू खान नोताडा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें.

इटावा (कोटा). देश-प्रदेश में चल रही कोरोना महामारी के बीच कई परिवारों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट लगातार गहराता जा रहा है. ऐसे में कोटा जिले के इटावा में सोमवार को भामाशाहों के सहयोग से जनता रसोई की शुरुआत की गई है. इस रसोई का पीपल्दा से कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा ने शुभारंभ किया.

इटावा में भामाशाहों के सहयोग से शुरू हुई जनता रसोई

इस मौके पर विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि कोरोना महामारी से देश-दुनिया जूझ रही है और केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश को पर्याप्त मदद नहीं मिल पा रही है. साथ ही पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. इससे कई परिवारों के सामने खाने का संकट है. इसके चलते भामाशाहों के सहयोग से ग्रामीण अंचलों में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर इस रसोई का शुभारंभ किया गया है.

इटावा में जनता रसोई, Kota News
इटावा में जनता रसोई का विधायक रामनारायण मीणा ने किया शुभारंभ

पढ़ें: पाली में भामाशाहों ने शुरू की 'अपनी रसोई', जरूरतमंदों के घरों तक पहुंचा रहे भोजन

विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि हमारा उद्देश्य यही है कि वर्तमान के हालातों में राजनीति नहीं होनी चाहिए और जनता की सेवा करना ही राजनेता का धर्म होता है. पीपल्दा क्षेत्र के किसी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देंगे. इसलिए इटावा के पीपल्दा रोड पर जनता रसोई का शुभारंभ किया गया है.

इटावा में जनता रसोई, Kota News
इटावा में जनता रसोई से जरूरतमंदों को मिलेगा भोजन

इस मौके पर इटावा एसडीएम रामावतार बरनाला, तहसीलदार रामचरण मीणा, बीडीओ गोपालाल मीणा, इटावा एसएचओ मुकेश मीणा, भामाशाह भूपेंद्र सिंह, रणजीत सिंह हाड़ा, दुर्गाशंकर पारेता, महेंद्र जगरोटिया पारेता, रघुवीर सिंह, ओम पारेता और कांग्रेस नेता नसरू खान नोताडा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.