कोटा. जिले में मेडिकल कॉलेज के अस्पताल जेकेलोन और एमबीएस अस्पताल में हो रहे विकास कार्यों का शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकार्पण किया. इसपर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल और तीनों अस्पतालों के अधीक्षक मौजूद रहे.
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जेकेलोन अस्पताल में और एमबीएस में आउटडोर वार्ड का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही जेकेलोन का निकू-पिकू वार्ड का मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण कर जनता को एक नई सौगात दी है.
एमबीएस अस्पताल में लीनीयर एक्सीलेटर मशीन स्थापित होगी..
मंत्री धारीवाल ने कहा कि एमबीएस अस्पताल में तीन फ्लोर की बिल्डिंग तैयार हो रही है. इसके लिए लीनीयर एक्सीलेटर लगाया जाएगा. हालांकि, इसका बजट करीब 20 करोड़ रुपये है और ये मशीन कैंसर मरीजों के उपचार में काम आएगी. धारीवाल ने कहा कि इसके अलावा जेकेलोन अस्पताल में सो बेड का एक वार्ड, नर्सिंग स्कूल भवन और एमबीएस अस्पताल में तीन मंजिला भवन बनाया जा रहा है.
पढ़ें: अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष बने मनोज गौतम, कहा- वकीलों का कल्याण ही प्राथमिकता
एसएमएस अस्पताल में भी नहीं है...ऐसा NICU-PICU वार्ड...
मंत्री धारीवाल ने बताया कि जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भी जो जेकेलोन अस्पताल में NICU-PICU वार्ड बनाया है. वह भी इसके सामने कोई मायने नहीं रखता है. उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धता बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का जो विजन है. स्वस्थ्य शरीर निरोगी काया पर काम बहुत तेजी से किया जा रहा है और सरकार का विशेष ध्यान राज्य के जिलों के अस्पतालों पर है. वहां जो भी विकास की जरूरत होगी, वह सब पूरी की जाएगी.