सांगोद (कोटा). क्षेत्र के मोइखुर्द गांव के सूखे कुएं में मंगलवार को कोटा निवासी एक युवक का शव मिला था. ऐसे में शुक्रवार को मृतक के परिजन और समाज के लोग उपखण्ड कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एसडीएम संजीव कुमार शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की.
बता दें कि मृतक संजय कोली 14 मई को अपनी पुश्तैनी जमीन जो कि बागड़स्या में है. उसकी देखरेख के सिलसिले में गांव आया हुआ था. जिसके वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पहले तो अपने स्तर पर तलाश की, पर कोई खोज खबर नहीं मिलने पर सोमवार को सांगोद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
ऐसे में मंगलवार को संजय का शव सड़ी-गली हालत में मोइखुर्द के सूखे कुएं में मिला था. मृतक के पिता मांगीलाल ने हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी है. ऐसे में मामले को लेकर संजय के पिता ने अब एसडीएम से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है. मृतक संजय के पिता मांगीलाल ने बताया कि पूरे परिवार के साथ बरसो से कोटा रह रहे थे और हमारी पुश्तैनी जमीन बागड़श्या गांव में है.
पढ़ेंः DGP ने दिए लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
जिसकी देखरेख के सिलसिले में संजय गांव में आया था और दो दिन तक वो अपने साथियों के साथ रहा. बाद में संजय की मृत्यु की सूचना मिली. संजय का शव गांव के सूखे कुएं में जली हुई हालत में मिला था. इसकी रिपोर्ट सांगोद थाने में दर्ज करवाई और इस मामले में शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय पहुंच, एसडीएम के नाम ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है.