कोटा. दशहरा मेले को भव्य रूप देने के लिए मेला समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है. सियासी गर्माहट में इस बार मेला कुछ खास होगा. मेला प्रकोष्ठ में विधि-विधान के साथ गणपति भगवान की पूजा-अर्चना कर प्रतिमा स्थापित की गई.
मेला समिति ने निर्णय लिया है कि कोटा के दशहरा मेले को मैसूर के दशहरा मेले की तर्ज पर भरवाया जाएगा. साथ ही पर्यटन के नक्शे पर उभारने की कोशिश की जाएगी. महापौर, उप महापौर, मेला समिति अध्यक्ष और आयुक्त ने पूजन कर गणेशजी की प्रतिमा को स्थापित किया.
महापौर ने कहा कि मेले को भव्य रूप देने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी. मेला अध्यक्ष राममोहन मित्रा ने कहा कि दशहरा मेले के लिए फेज दो का काम शीघ्र करवाने के लिए बात की जाएगी. क्योंकि अधूरे निर्माण कार्य के कारण मेले के आयोजन में परेशानी होती है.