कोटा. शहर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि मंगलवार देर रात मनोज सिंह सिकरवार थानाधिकारी गुमानपुरा थाना को सूचना मिली थी. दशहरे मैदान में कुछ बदमाश इकट्ठे होकर कोई वारदात करने की फिराक में बैठे हुए हैं. इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील और पुलिस उपाधीक्षक व्रत प्रथम संजय शर्मा के निर्देश पर दोनों थानों की टीमें दशहरे मैदान में बनी छतरी के पास पहुंची.
यहां पर पांच बदमाश किशोरपुरा स्थित वाई.के.एस. होटल पर डकैती डालने की योजना बनाते मिले. वहीं किशोरपुरा थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि सूचना पर दहशरे मैदान से डकैती की योजना बना रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने में लेकर आए. इन पांचों की तलाशी लेने पर इनके पास से तीन चाकू, एक कटार, दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और तीन मोटर साइकिल जब्त की है.
साथ ही आरोपी शुभम मेहरा उर्फ देवेंद्र पुत्र चंद्रमोहन, आशू उर्फ आशीष पुत्र महावीर बामनिया, दीपक उर्फ चेतन शर्मा पुत्र रेवती रमन शर्मा उर्फ राजू शर्मा, सोहेल खान पुत्र अब्दुल रशीद और समीर हुसैन पुत्र गुलाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके पास से हथियार बरामद किए. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर और भी वारदातें खुलवाने का प्रयास कर रही है.