इटावा (कोटा). जिले के इटावा थाना क्षेत्र के मोरखूदना गांव में एक 25 वर्षीय विवाहिता ने विषाक्त का सेवन कर लिया. जिसके बाद परिजन उसे इटावा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां महिला ने दम तोड़ दिया. इस घटना की सूचना मिलने पर इटावा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
इटावा एसएचओ मुकेश मीणा के अनुसार मृतका प्रियंका मीणा (25) मोरखुंदना गांव निवासी थी, जिसने विषाक्त सेवन कर लिया था. जिसके बाद उसके परिजन उसे इटावा अस्पताल लेकर आए थे, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
घटना के बाद मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मृतका के पीहर पक्ष को बुलाकर उनके बयान दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद मृतका के शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं, मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें- कोटा: बढ़ती आपराधिक घटनाओं के खिलाफ भाजपा का विरोध, जिला कलेक्टर से कार्रवाई की मांग
बता दें कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. इटावा एसएचओ मुकेश मीणा के अनुसार घटना की सूचना के बाद एसआई प्रकाशचन्द शर्मा, एएसआई साबिर और हेड कांस्टेबल रामदयाल वर्मा को मौके पर भेजा गया था. जिन्होंने पर्चा बयान लेकर मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.