कोटा. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी की ओर से शुक्रवार को रोजा इफ्तार पार्टी वल्लभ नगर जंगली शाह बाबा की दरगाह स्थित महफिल खाने पर आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सरकार के स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल थे और अध्यक्षता शहर काजी अनवार अहमद ने की. इस मौके पर अनवार अहमद ने कहा कि रमजान में सभी को ज्यादा से ज्यादा इबादत करनी चाहिए. अल्लाह मगफिरत फरमाता है.
अल्लाह उसे हरगिज माफ नहीं करेगा जो दूसरों का दिल दुखाता है. मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि अन्य इबादत है तो नजर आ जाती है, लेकिन रोजा नजर नहीं आता है, यह ट्रेनिंग का महीना है. इस बात को जेहन में उतारने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि रोजे का मतलब यह नहीं है कि भूखा और प्यासा आदमी रहे, रोजे का असली मतलब है कि रूह और सोच बदलनी चाहिए. रोजा इफ्तार पार्टी में कांग्रेस नेता पंकज मेहता, जफर मोहम्मद, पूर्व विधायक पूनम गोयल, पार्षद राखी गौतम, राजेंद्र सांखला और क्रांति तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.