इटावा (कोटा). थाना क्षेत्र के पाडली गांव में रविवार को खेत पर गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इटावा एसएचओ मुकेश मीणा ने बताया कि रविवार को पारिवारिक कलह के चलते आरोपी बद्रीलाल सुमन ने खेत पर दोनों में झगड़ा होने के बाद अपनी पत्नी भंवरी बाई की गला दबाकर हत्या कर दी थी.
जिसके बाद मृतका के भाई राजेन्द्र सुमन की रिपोर्ट पर मृतका के पति बद्रीलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू की. जिसे पाडली गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ेंः कोरोना संकट के दौरान भारत निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका पर वेबीनार, राज्यपाल ने किया संबोधित
गौरतलब है कि मृतका और आरोपी दंपति के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे और रविवार को भी उनके खेत पर मामूली कहासुनी के बाद आपस में झगड़ा हो गया. जिसके बाद आरोपी पति बद्रीलाल ने खेत पर ही अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया.
जब दंपति खेत से नहीं लौटे तो उनका पुत्र दिनेश वहां पहुंचा. जहां उसकी मां मृत पड़ी हुई थी और आरोपी पिता बद्रीलाल मौके से फरार हो गया था. घटना की सूचना पर इटावा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू की थी. जिसके बाद मंगलवार को आरोपी पति बद्रीलाल सुमन को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेंः बड़ी राहत: लॉकडाउन में शादी समारोह के लिए अब अनुमति की जरूरत नहीं...SDM को देनी होगी केवल सूचना
वहीं इटावा एसएचओ मुकेश मीणा के अनुसार रविवार को हुई घटना के बाद कोटा ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत और डीएसपी सुरेंद्र शर्मा के निर्देशन में मामले की जांच करते हुए आरोपी पति की तलाश की गई. जिसे मंगलवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.