इटावा (कोटा). करवाड़ गांव में विवाहिता की हत्या मामले में इटावा पुलिस ने आरोपी पति मुकेश एरवाल को गिरफ्तार कर लिया है. इसके लिए कोटा ग्रामीण एसपी चौधरी के निर्देशन में एडिशनल एसपी पारस जैन, डीएसपी शुभकरण खींची और इटावा एसएचओ मुकेश मीणा की टीम गठित की गई थी. इस पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पत्नी की हत्या के आरोपी पति मुकेश एरवाल को करवाड़ गांव के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी मुकेश एरवाल ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की है.
बता दें कि करवाड़ गांव में सोमवार सुबह विवाहिता की फंदा लगने से मौत हो गई थी. इसकी सूचना पर इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. इसके बाद मृतका के पीहर पक्ष के लोगों को बुलाया गया. पीहर पक्ष के लोगों ने पहुंचने के बाद हंगामा कर दिया. इसके बाद मृतका के भाई भवानी शंकर को पुलिस ने समझाइश कर उसकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया.
यह भी पढ़ें- भंवरलाल मेघवाल के निधन पर राज्यपाल और भाजपा नेताओं ने जताई गहरी संवेदना, एक दिन का राजकीय शोक
इस रिपोर्ट में मृतका के भाई भवानी शंकर ने बताया है कि उसकी बहन की हत्या उसके पति मुकेश एरवाल द्वारा की गई है. इसके बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए मामले में अनुसंधान किया था. सोमवार देर शाम को मृतका के पति मुकेश एरवाल को गिरफ्तार कर लिया है.