कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने 11 अक्टूबर को जिला परिषद डूंगरपुर के अधिशासी अभियंता अजय भार्गव को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इस मामले में उनके घर की तलाशी भी ली गई थी. जिसमें करोड़ों का सोना-चांदी और लाखों की नकदी बरामद हुई थी. इसके बाद गुरुवार को उनके लॉकर की तलाशी कोटा एसीबी की टीम ने ली है. जिसमें डेढ़ किलो सोना और 10.5 किलो चांदी बरामद हुई है. जिसकी कीमत करोड़ों में है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि अजय भार्गव के जॉइंट लॉकर की तलाशी आज एसीबी की टीम ने ली थी. इसमें 1031.07 ग्राम सोने के जेवरात मिले हैं. इसके अलावा 416 ग्राम के सिक्के, सिल्ली और बिस्किट बरामद हुए हैं. जबकि लॉकर से 3.01 ग्राम के चांदी के जेवरात मिले हैं. इसी तरह से चांदी की सिल्ली, बिस्कुट और 7.586 ग्राम के सिक्के बरामद हुए हैं. ऐसे में 10.587 चांदी और 1.447 किलो सोना जब्त कर लिया है.
पढ़ें: Cash and Gold in Lockers: 700 से अधिक लॉकर्स खंगाले, शेष 400 लॉकर्स के आवंटन दस्तावेजों की जांच
एडिशनल एसपी स्वर्णकार ने बताया कि 11 अक्टूबर को ही उनके कोटा स्थित घर की तलाशी ली गई थी. इस तलाशी में 48.70 लाख रुपए नगद मिले थे. इसके अलावा 50 किलो चांदी व 537 ग्राम सोना मिला था. वहीं 10 लाख रुपए के घरेलू सामान व 6 लाख रुपए की देसी-विदेशी शराब भी उनके घर से मिली थी. अवैध शराब के मामले में आबकारी का मुकदमा महावीर नगर थाना पुलिस ने दर्ज किया है. कुल मिलाकर अब तक उनके घर से करीब 60 किलो व चांदी 2 किलो सोना बरामद हो चुका है. ऐसे में चांदी 4.2 करोड़ और सोना 1.2 करोड़ का उनके घर से मिल चुका है.