कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सोमवार को कोटा में फाग उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया. इस फागोत्सव की संकीर्तन यात्रा में वे तलवंडी राधा कृष्ण मंदिर से शामिल हुए. यहां पर लोकसभा स्पीकर और कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने राधा कृष्ण की आरती की. आरती करने के बाद रंगबाड़ी तक यह यात्रा निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. सभी फूलों और रंगों से होली खेलते और झूमते नाचते हुए जा रहे थे. साथ ही फागुन के गीत भी लोग और महिलाएं गा रही थी.
इस दौरान श्रद्धालुओं के साथ चलते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लोगों को फाग उत्सव की शुभकामनाएं दी. साथ ही वे फूलों से लोगों के साथ होली भी खेला. इसके पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने वीडियो संदेश जारी करते हुए देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, होली एकता का त्योहार है. यह सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ाता है. रंगों के त्योहार से खुशी लेकर आता है. यह मेल मिलाप की परंपरा और हमारे संस्कृति को दर्शाता है.
पढ़ें : Holi Festival 2023: भीलवाड़ा के हरणी गांव में नहीं जलाई जाती होलिका, जानिए वजह
होलिका दहन पर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि यह त्योहार बुराइयों को अग्नि में जलाकर उन्हें खत्म करने का प्रयास करता है. उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे भारत में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरीके से होली का त्योहार मनाया जाता है. यह विविधता ही हमारी ताकत है. ओम बिरला ने कहा, हम होली पर संकल्प लें और देश को आगे बढ़ाने के काम में जुटे रहे. होली का आनंद इसी तरह से हम उठाते रहे.
पढ़ें : Special : गांव-गली में गूंजने लगे फाग, होली पर चंग की बिक्री से हटा कोरोना का साया
दूसरी, तरफ प्रदेश के स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास, विधि एवं न्याय और संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल भी कोटा के दौरे पर हैं. उन्होंने सोमवार को कोटा में राहुल गांधी के निर्देश पर निकाली जा रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के तहत कुन्हाड़ी इलाके में पैदल मार्च किया. जिसमें कई कांग्रेसी शामिल रहे. साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को रंगो के पर्व होली की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि हर्षोल्लास से होली मनाएं और सांप्रदायिक सद्भाव को आगे बढ़ाएं.