रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी उपखण्ड क्षेत्र में सुबह से ही बारिश का दौर जारी हो गया. सुबह आधा घंटे हुई तेज बारिश के बाद मानसून कुछ देर के लिए थम गया. जिससे आमजन ने राहत की सांस ली. लेकिन दोपहर बाद एक बार फिर बारिश का दौर जारी हो गया. आसमान पर छाए काले बादलों ने जमकर बारिश की.
पढ़ें- कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा...कहा- मंत्रियों की वजह से फैली है अराजकता
काले बादलों के छाने से कस्बे में अंधेरे जैसा माहौल हो गया. वाहन चालक गाड़ियों की लाइट जलाकर निकलते नजर आए. वहीं दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से गणपति के विसर्जन की तैयारियों में परेशानी हुई. एक घंटे तक हुई तेज बारिश ने विघ्नहरण गणपति बप्पा के जुलूस में विघ्न डाल दिया. वहीं चेचट में रास्तों पर पानी भर जाने से गणेश विसर्जन के जुलूस में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा.