ETV Bharat / state

कोटा: सांगोद में मेडिकल टीम ने बैंक कर्मचारियों की जांच कर लिए कोरोना सैंपल - covid 19 news in kota

पूरे देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. कोटा के सांगोद में भी लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने सांगोद में संचालित बैंकों के कर्मचारियों की जांच की और कोरोना सैंपल लिए. जिसमें टीम ने कुल 34 लोगों के कोरोना की जांच के लिए सैपल लिए.

rajasthan news, kota news
कोटा में स्वास्थ विभाग की टीम ने लिए बैंक कर्मचारियों के सैंपल
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 4:36 PM IST

सांगोद (कोटा). सांगोद में पिछले दिनों एक निजी बैंक के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कोटा से पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम ने सांगोद में संचालित अन्य बैंकों के भी कर्मचारियों की जांच की और कोरोना सैंपल लिए. इस दौरान टीम ने सभी कर्मचारियों को रिपोर्ट आने तक पूरी सतर्कता और सावधानी बरतने की हिदायत दी.

जानकारी के अनुसार सांगोद में संचालित निजी बैंक के तीन कर्मचारियों में पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. तीनों बैंक कर्मचारियों का पैसों की लेन-देन के लिए अन्य बैंकों में भी आना-जाना था. ऐसे में एहतियात के तौर पर विभाग ने अन्य बैंकों के कर्मचारियों को भी एसबीआई बैंक के पास बुलाकर सभी की जांच की और 34 लोगों के सैंपल लिए.

कोविड 19 की सांगोद ब्लॉक अब तक की समरी

  • अब तक होम क्वॉरेंटाइन किए गए कुल व्यक्ति - 3522
  • अब तक संदिग्ध व्यक्तियों के कुल (सांगोद + कनवास) सैंपल लिए गए – 1258
  • सांगोद में सैंपलिंग – 919 2.
  • कनवास में सैंपलिंग – 339
  • अब तक कुल पॉजिटिव केसेज की संख्या – 54
  • अब तक कुल नेगेटिव केसेज की संख्या – 1179
  • पेंडिंग रिपोर्ट – 54
  • कुल पॉजिटिव मृत रोगी – 3
  • अन्य राज्यों से आए प्रवासी व्यक्ति जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया – 950
  • राज्य के अन्य जिलों से आए प्रवासी व्यक्ति जिन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया – 2572
  • अब तक कोटा जिले के अन्य स्थानों से आए व्यक्ति - 1283
  • होम क्वॉरेंटाइन में 14 दिवस पूर्ण होने वाले व्यक्ति – 2842

पढ़ें- कोटा में फिर हुआ कोरोना बलास्ट, रिपोर्ट में आए 237 नए मरीज

  • वर्तमान में होम क्वॉरेंटाइन ( 14 दिवस पूर्ण नहीं हुए ) में चल रहे व्यक्ति – 7
  • अब तक रेफर किए गए व्यक्ति – 46
  • 1 मई 2020 से अब तक आए प्रवासी व्यक्ति – 992
  • वर्तमान में कोविड क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती व्यक्ति – 0
  • कोविड क्वॉरेंटाइन सेंटर ( Raghuvir singh Kaushal community hall Jolpa road Sangod ) की कुल क्षमता – 20
  • सांगोद ब्लॉक में प्रथम पॉजिटिव व्यक्ति – निवासी सांगोद
  • सांगोद ब्लॉक में अंतिम पॉजिटिव व्यक्ति – निवासी सांगोद

कोटा में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज

शहर में शुक्रवार सुबह एक बार फिर कोरोना ने कहर बरपा दिया. मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में शुक्रवार सुबह 237 नए कोरोना संक्रमित कोटा शहर के सभी क्षेत्रों से मिले है. शहर के खाई रोड, शॉपिंग सेंटर, आरकेपुरम, विज्ञान नगर और पीजी हॉस्पिटल एमबीएस कैंपस में सर्वाधिक मामले मिले हैं.

सांगोद (कोटा). सांगोद में पिछले दिनों एक निजी बैंक के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कोटा से पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम ने सांगोद में संचालित अन्य बैंकों के भी कर्मचारियों की जांच की और कोरोना सैंपल लिए. इस दौरान टीम ने सभी कर्मचारियों को रिपोर्ट आने तक पूरी सतर्कता और सावधानी बरतने की हिदायत दी.

जानकारी के अनुसार सांगोद में संचालित निजी बैंक के तीन कर्मचारियों में पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. तीनों बैंक कर्मचारियों का पैसों की लेन-देन के लिए अन्य बैंकों में भी आना-जाना था. ऐसे में एहतियात के तौर पर विभाग ने अन्य बैंकों के कर्मचारियों को भी एसबीआई बैंक के पास बुलाकर सभी की जांच की और 34 लोगों के सैंपल लिए.

कोविड 19 की सांगोद ब्लॉक अब तक की समरी

  • अब तक होम क्वॉरेंटाइन किए गए कुल व्यक्ति - 3522
  • अब तक संदिग्ध व्यक्तियों के कुल (सांगोद + कनवास) सैंपल लिए गए – 1258
  • सांगोद में सैंपलिंग – 919 2.
  • कनवास में सैंपलिंग – 339
  • अब तक कुल पॉजिटिव केसेज की संख्या – 54
  • अब तक कुल नेगेटिव केसेज की संख्या – 1179
  • पेंडिंग रिपोर्ट – 54
  • कुल पॉजिटिव मृत रोगी – 3
  • अन्य राज्यों से आए प्रवासी व्यक्ति जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया – 950
  • राज्य के अन्य जिलों से आए प्रवासी व्यक्ति जिन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया – 2572
  • अब तक कोटा जिले के अन्य स्थानों से आए व्यक्ति - 1283
  • होम क्वॉरेंटाइन में 14 दिवस पूर्ण होने वाले व्यक्ति – 2842

पढ़ें- कोटा में फिर हुआ कोरोना बलास्ट, रिपोर्ट में आए 237 नए मरीज

  • वर्तमान में होम क्वॉरेंटाइन ( 14 दिवस पूर्ण नहीं हुए ) में चल रहे व्यक्ति – 7
  • अब तक रेफर किए गए व्यक्ति – 46
  • 1 मई 2020 से अब तक आए प्रवासी व्यक्ति – 992
  • वर्तमान में कोविड क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती व्यक्ति – 0
  • कोविड क्वॉरेंटाइन सेंटर ( Raghuvir singh Kaushal community hall Jolpa road Sangod ) की कुल क्षमता – 20
  • सांगोद ब्लॉक में प्रथम पॉजिटिव व्यक्ति – निवासी सांगोद
  • सांगोद ब्लॉक में अंतिम पॉजिटिव व्यक्ति – निवासी सांगोद

कोटा में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज

शहर में शुक्रवार सुबह एक बार फिर कोरोना ने कहर बरपा दिया. मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में शुक्रवार सुबह 237 नए कोरोना संक्रमित कोटा शहर के सभी क्षेत्रों से मिले है. शहर के खाई रोड, शॉपिंग सेंटर, आरकेपुरम, विज्ञान नगर और पीजी हॉस्पिटल एमबीएस कैंपस में सर्वाधिक मामले मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.