सांगोद (कोटा). स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियों को लेकर नगर पालिका भवन में स्वास्थ्य और स्वच्छता समिति की बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता स्वच्छता समिति अध्यक्ष ओम सोनी ने की. बता दें कि सांगोद नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020, 4 जनवरी सें शुरु हो चुका है. ऐसे में इस बार सांगोद नगर पालिका भी इसमें भाग लेने जा रहा है.
सांगोद नगर पालिका क्षेत्र के 1 से 25 वार्डो की सफाई व्यवस्था दुरूस्थ हो इसकी तैयारी को लेकर नगर पालिका सफाई निरीक्षक और जमादारों को पाबन्ध किया गया. बैठक में स्वच्छता समिति सदस्य निशा सोनी, जिन्नत बानो, पूजा जेलिया, रईसा बेगम ने भी स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए कई सुझाव दिए.
पढ़ेंः जयपुर: सिटीजन फीडबैक बढ़ाने के लिए नगर निगम ने दिया 30 लाख रुपये का ऑफर
इस बैठक में सदस्यों को जानकारी दी गई कि नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य मार्गों और मोहल्लों में 11 से 12 बजे तक कचरे के ढ़ेर पड़े रहते है, उनको समय पर उठाया नहीं जाता है, जिससे सफाई अभियान असफल सा नजर आ रहा है. जबकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 प्राररम्भ हो चुका है. ऐसे में प्रत्येक सफाई कर्मचारी की जवाबदेही बनती है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करे.
स्वच्छता समिति अध्यक्ष ओम सोनी ने स्पष्ट शब्दो में सफाई निरीक्षक, जमादारों को पाबन्ध किया कि प्रयास होने चाहिए कि नगर पालिका सांगोद स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पर आए. कचरा पात्र की जहां पर भी कमी है, वहां पर रखवाया जाए और हाथ गाड़ी भी खरीदी जाए.
स्वच्छता समिति अध्यक्ष ओम सोनी ने बताया कि नगर पालिका में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमे पालिका के जमादारों और टिप्पर वाहनों के चालको को पाबंद किया गया है.
पढ़ेंः पाली: देसूरी पंचायत समिति में बुधवार को होंगे 24 सरपंच और 266 वार्ड पंचों के फैसले
जिससे हर गली-मोहल्ले की सफाई अच्छे से हो सके. साथ ही अगर कोई पालिका का सफाई कर्मचारी लापरवाही करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ नोटिस जारी कर पाबंद कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि सांगोद नगर पालिका को सर्वेक्षण में पहले नंबर लाने की पूरी कोशिश करेंगे.