कोटा. राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय कोटा दौरे पर मंगलवार से आने वाले हैं. इस दौरान वे कोटा विश्वविद्यालय और राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. साथ ही वह कोटा में बन रहे देश के पहले हेरिटेज रिवरफ्रंट और करीब 100 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहे कोटा सिटी पार्क का अवलोकन भी करेंगे. राज्यपाल के आगमन की तैयारियों में कोटा जिला प्रशासन जुट गया है. आज इसी क्रम में कोटा के कलेक्टर ओपी बुनकर और शहर एसपी शरद चौधरी ने रिवरफ्रंट का जायजा लिया. साथ ही तमाम बिंदुओं पर जाकर सुरक्षा और सभी चीजों को परखा है. इसके लिए बैराज से लेकर नयापुरा तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों से अधिकारियों ने निरीक्षण किया है.
इस दौरान सामने आ रहा है कि राज्यपाल कलराज मिश्र रिवरफ्रंट पर ही लंच करेंगे. इसकी व्यवस्था भी की गई है इसके लिए बन रहे वर्ल्ड हेरिटेज घाट के पार्टी हॉल में राज्यपाल के लिए व्यवस्था की जा रही है. इस दौरान तमाम अधिकारी भी वहां पर मौजूद रहेंगे. राज्यपाल के आने से लेकर पूरा रिहर्सल भी आज किया गया है. फाइनल रिहर्सल भी मंगलवार सुबह जल्दी किया जाएगा.
बोट में बैठकर निहार सकेंगे रिवरफ्रंटः कोटा में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर 1200 करोड़ की लागत से बनवाए जा रहे रिवरफ्रंट पर कई स्ट्रक्चर तैयार किए जा रहे हैं. जिसमें हाड़ौती के साथ-साथ मेवाड़, मुगल व मारवाड़ी कला को भी प्रदर्शित किया गया है. साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी यहां पर स्थापित किए जाएंगे. चंबल रिवर फ्रंट नदी के दोनों तरफ करीब 3 किलोमीटर लंबा है. ऐसे में राज्यपाल कलराज मिश्र एक हिस्से से दूसरी तरफ जाकर देखना चाहेंगे, तो उनके लिए बोट की व्यवस्था भी की गई है. राज्यपाल चाहेंगे तो, चंबल नदी के बीचों बीच बोट के जरिए जाकर रिवरफ्रंट को देख सकेंगे. रिवरफ्रंट देखने के इलेक्ट्रिक व्हीकल की व्यवस्था की गई है.
93,000 विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधिः कोटा के दो बड़े विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आगामी दो दिनों में आयोजित होने वाला है. जिनमें 93 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को उपाधि मिलेगी. कोटा विश्वविद्यालय के 28 फरवरी को आयोजित दीक्षांत समारोह में 72347 स्टूडेंट्स को उपाधि दी जाएगी. जिनमें 57 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलेंगे. इनमें कुलाधिपति पदक पीजी के स्टूडेंट वसीम राजा और कुलपति पदक यूजी के स्टूडेंट नमिता मालव को दिया जाएगा. इसी तरह से 1 मार्च को आयोजित राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 21567 विद्यार्थियों को उपाधि दी जाएगी. इनमें 28 स्वर्ण पदक भी दिए जाएंगे. साथ ही चांसलर मेडल एम्टेक स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट प्रज्ञा माहेश्वरी व वाइस चांसलर मेडल कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग बीटेक स्टूडेंट्स त्रिशा विश्वास को मिलेगा.