ETV Bharat / state

NH-52 पर चलते कंटेनर में लगी आग, कोरियर का सामान जलकर राख - कोरियर कंटेनर में लगी

कोटा के नेशनल हाईवे 52 पर हिरियाखेड़ी चौराहे के पास चलती कंटेनर में आग लग गई. वहीं इस आग को फायर बिग्रेड की मदद से बुझाया गया. इस अगलगी में कोरियर का आधे से ज्यादा सामान जलकर राक हो गया.

कोटा न्यूज, kota news
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 6:03 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). मोड़क स्टेशन थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे-52 पर हिरियाखेड़ी चौराहे के समीप चलते हुए कंटेनर में अचानक से आग लग गई.आग लगते ही कंटेनर से धुआं निकलना शुरु हो गया. ग्रामीणों ने जैसे ही कंटेनर से धुवां निकलते हुए देखा, वैसे ही कंटेनर को रुकवाया. इस घटना की सूचना मिलते ही मोड़क स्टेशन थाना प्रभारीमय जाप्ता मोके पर पहुंचे. वहीं मंगलम और रामगंजमंडी नगर पालिका से फायर बिग्रेड बुलवाया गया और आग पर काबू पाया गया.

कोरियर कंटेनर में लगी

यह भी पढ़े: जयपुरः राजधानी में फिर शर्मसार हुई मानवता.... ट्रेन में मिला भ्रूण

मोड़क स्टेशन थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि कंटेनर झालावाड़ से कोटा की ओर जा रहा था तभी उसमें आग लग गई. चौराहे पर बैठे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं कंटेनर में तेज गति से घुंवा निकल रहा था, जिसके चलते कंटेनर को रुकवाया गया और फायर ब्रिगेड बुलवाई गई. जानकारी के अनुसार कंटेनर में कोरियर का सामान अधिक मात्रा में जल गया और कुछ सामान आग बुझाने में गीला होकर खराब हो गया है.

रामगंजमंडी (कोटा). मोड़क स्टेशन थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे-52 पर हिरियाखेड़ी चौराहे के समीप चलते हुए कंटेनर में अचानक से आग लग गई.आग लगते ही कंटेनर से धुआं निकलना शुरु हो गया. ग्रामीणों ने जैसे ही कंटेनर से धुवां निकलते हुए देखा, वैसे ही कंटेनर को रुकवाया. इस घटना की सूचना मिलते ही मोड़क स्टेशन थाना प्रभारीमय जाप्ता मोके पर पहुंचे. वहीं मंगलम और रामगंजमंडी नगर पालिका से फायर बिग्रेड बुलवाया गया और आग पर काबू पाया गया.

कोरियर कंटेनर में लगी

यह भी पढ़े: जयपुरः राजधानी में फिर शर्मसार हुई मानवता.... ट्रेन में मिला भ्रूण

मोड़क स्टेशन थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि कंटेनर झालावाड़ से कोटा की ओर जा रहा था तभी उसमें आग लग गई. चौराहे पर बैठे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं कंटेनर में तेज गति से घुंवा निकल रहा था, जिसके चलते कंटेनर को रुकवाया गया और फायर ब्रिगेड बुलवाई गई. जानकारी के अनुसार कंटेनर में कोरियर का सामान अधिक मात्रा में जल गया और कुछ सामान आग बुझाने में गीला होकर खराब हो गया है.

Intro:रामगंजमंडी । कोटा
मोड़क स्टेशन थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे 52 पर हिरियाखेड़ी चौराहे समीप चलते कंटेनर में लगी आग । कंटेनर से निकलते धुवाँ को देख ग्रामीणों ने कंटेनर रुकवाया । कंटेनर में आग की सूचना पर देखने पहुचे कई ग्रामीणों । Body:रामगंजमंडी । कोटा
मोड़क स्टेशन थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे 52 पर हिरियाखेड़ी चौराहे समीप चलते कंटेनर में लगी आग । कंटेनर से निकलते धुवाँ को देख ग्रामीणों ने कंटेनर रुकवाया । कंटेनर में आग की सूचना पर देखने पहुचे कई ग्रामीणों । सूचना पर मोड़क स्टेशन थाना प्रभारी मय जाप्ता मोके पर पहुचे । आग बुझाने के लिये। मंगलम से व रामगंजमंडी नगर पालिका से फायर बिग्रेड बुलवाई गई। मोड़क स्टेशन थाना प्रभारी भारतसिंह ने बताया कि कंटेनर झालावाड़ की तरफ से कोटा की ओर जाते समय चौराहे पर बैठे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी ।चलते कंटेनर में तेज गति से घुंवा निकल रहा है। चलते कंटेनर को रुकवाया गया वही साइड में लगवाया गया ।वही फायर बिग्रेड बुलवाई गई ।जिससे आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार कंटेनर में कोरियर का सामान अधिक मात्रा में जल गया व कुछ सामान आग बुझाने में गीला होकर खराब हुआ ।Conclusion:मोड़क स्टेशन थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे 52 पर हिरियाखेड़ी चौराहे समीप चलते कंटेनर में लगी आग । कंटेनर से निकलते धुवाँ को देख ग्रामीणों ने कंटेनर रुकवाया । कंटेनर में आग की सूचना पर देखने पहुचे कई ग्रामीणों । सूचना पर मोड़क स्टेशन थाना प्रभारी मय जाप्ता मोके पर पहुचे ।फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.