ETV Bharat / state

कोटा: कैथून कस्बे में फर्नीचर कारखाने में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक - कैथून में आग

कैथून कस्बे में मंगलवार को एक फर्नीचर के गोदाम और कारखाने में अचानक शाम को आग लग गई. इसके चलते पूरे कारखाने में रखे हुए फर्नीचर और कच्चा माल जलकर खाक हो गया. नगर पालिका कैथून की फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने बोरिंग की मदद से आग पर काबू पाया.

fire incident in Kota, fire in furniture factory in Kathun
कैथून कस्बे में फर्नीचर कारखाने में लगी आग
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 6:45 AM IST

कोटा. जिले के कैथून कस्बे में मंगलवार को एक फर्नीचर के गोदाम और कारखाने में अचानक शाम को आग लग गई. इसके चलते पूरे कारखाने में रखे हुए फर्नीचर और कच्चा माल जलकर खाक हो गया. आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक निकल कर आ रही थी. नगर पालिका कैथून की फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने बोरिंग की मदद से पानी डालना शुरू कर दिया. जिससे आग हल्की हो गई. बाद में अग्निशमन की दमकल ने आग ने पूरी तरह से काबू पा लिया.

कैथून कस्बे में फर्नीचर कारखाने में लगी आग

जानकारी के अनुसार कैथून कस्बे में पेट्रोल पंप के नजदीक रईस अपना फर्नीचर का कारखाना संचालित करते हैं, जो कि एक घर दो मंजिला में बना है. जिसमें उनका कच्चा माल और बना हुआ फर्नीचर भी रखा हुआ था. जिसमें अचानक शाम 4:30 बजे आग लग गई और आग की लपटें दूर दूर से देखने लगी आस-पड़ोस के लोगों ने इकट्ठा होकर रईस को इस बारे में सूचना दी. तब रईस भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अग्निशमन को मौके पर बुलाया.

पढ़ें- बाड़मेर: पीएम मोदी के अह्वान पर भाजपा का टीकाकरण उत्सव 'जन जागरण अभियान'

ऐसे में नगर पालिका के कैथून से दमकल मौके पर पहुंची. रईस का लाखों रुपए का कच्चा माल और बना हुआ फर्नीचर इसमें जलकर खाक हो गया है. हालांकि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं कोटा नगर निगम के अग्निशमन अनुभाग के सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि संभवत आग शार्ट सर्किट से ही लगी है.

पहले ही बुझा दी गई आग

आग लगने की सूचना पर कोटा नगर निगम के अग्निशमन अनुभाग की दो दमकल कोटा से कैथून के लिए रवाना हुई. साथ ही पुलिस की सूचना पर सीएफसीएल गड़ेपान से भी एक दमकल कैथून के लिए रवाना हुई, हालांकि गड़ेपान वाली गाड़ी अभी रास्ते में खराब हो गई. वहीं कोटा से पहुंचने वाली दमकल के पहले ही कैथून नगर पालिका की दमकल और स्थानीय लोगों ने बोरिंग की मदद से पाइप जोड़ते हुए आग को कम कर दिया. पहले कोटा अग्निशमन अनुभाग की दमकल पहुंची. इसके बाद सीएफसीएल वाली दमकल भी आई.

कोटा. जिले के कैथून कस्बे में मंगलवार को एक फर्नीचर के गोदाम और कारखाने में अचानक शाम को आग लग गई. इसके चलते पूरे कारखाने में रखे हुए फर्नीचर और कच्चा माल जलकर खाक हो गया. आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक निकल कर आ रही थी. नगर पालिका कैथून की फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने बोरिंग की मदद से पानी डालना शुरू कर दिया. जिससे आग हल्की हो गई. बाद में अग्निशमन की दमकल ने आग ने पूरी तरह से काबू पा लिया.

कैथून कस्बे में फर्नीचर कारखाने में लगी आग

जानकारी के अनुसार कैथून कस्बे में पेट्रोल पंप के नजदीक रईस अपना फर्नीचर का कारखाना संचालित करते हैं, जो कि एक घर दो मंजिला में बना है. जिसमें उनका कच्चा माल और बना हुआ फर्नीचर भी रखा हुआ था. जिसमें अचानक शाम 4:30 बजे आग लग गई और आग की लपटें दूर दूर से देखने लगी आस-पड़ोस के लोगों ने इकट्ठा होकर रईस को इस बारे में सूचना दी. तब रईस भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अग्निशमन को मौके पर बुलाया.

पढ़ें- बाड़मेर: पीएम मोदी के अह्वान पर भाजपा का टीकाकरण उत्सव 'जन जागरण अभियान'

ऐसे में नगर पालिका के कैथून से दमकल मौके पर पहुंची. रईस का लाखों रुपए का कच्चा माल और बना हुआ फर्नीचर इसमें जलकर खाक हो गया है. हालांकि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं कोटा नगर निगम के अग्निशमन अनुभाग के सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि संभवत आग शार्ट सर्किट से ही लगी है.

पहले ही बुझा दी गई आग

आग लगने की सूचना पर कोटा नगर निगम के अग्निशमन अनुभाग की दो दमकल कोटा से कैथून के लिए रवाना हुई. साथ ही पुलिस की सूचना पर सीएफसीएल गड़ेपान से भी एक दमकल कैथून के लिए रवाना हुई, हालांकि गड़ेपान वाली गाड़ी अभी रास्ते में खराब हो गई. वहीं कोटा से पहुंचने वाली दमकल के पहले ही कैथून नगर पालिका की दमकल और स्थानीय लोगों ने बोरिंग की मदद से पाइप जोड़ते हुए आग को कम कर दिया. पहले कोटा अग्निशमन अनुभाग की दमकल पहुंची. इसके बाद सीएफसीएल वाली दमकल भी आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.