कोटा. शहर के लैंडमार्क इलाके में बुधवार की रात एक (Kota girls hostel caught fire) 8 मंजिला गर्ल्स हॉस्टल के थर्ड फ्लोर स्थित एक कमरे में आग लग गई. अचानक लगी इस आग से हड़कंप मच गया. जिसके बाद उक्त घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने महज 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया. नगर निगम कोटा उत्तर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि आग लैंड मार्कसिटी स्थित गर्ल्स हॉस्टल आयुष रेसिडेंसी में करीब 10:15 बजे के आसपास लगी थी. जिसकी सूचना पर तीन दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेज गया. जिन्होंने महज 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया. उन्होंने कहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई है.
हालांकि, जिस कमरे में आग लगी थी, उसमें रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. वहीं, हॉस्टल की छात्राओं की काउंटिंग और उन्हें दूसरी जगह सेटल करने में काफी वक्त लग गया. इस दौरान स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर तैनात रही. घटना के बाद छात्राएं काफी सहमी नजर आईं. बताया गया कि हॉस्टल में 142 छात्राएं और दो वार्डन रहती है. जिन्हें पहली ही चिन्हित कर लिया गया था, लेकिन इस बीच दो छात्राएं चिन्हित नहीं हो पा रही थी. हालांकि, उन्हें भी कुछ समय के बाद ट्रेस कर लिया गया.
इसे भी पढे़ं - कोटा: कैथून कस्बे में फर्नीचर कारखाने में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक
हॉस्टल संचालक की लापरवाही: सीएफओ व्यास ने कहा कि हॉस्टल संचालक की लापरवाही भी सामने (Negligence of hostel operator) आई है. यह हॉस्टल डॉ. अमित पटेल के नाम बताया जा रहा है. जिसे रामेश्वर मीणा ने लीज पर लिया हुआ है. इस बिल्डिंग में करीब 70 कमरे हैं. जबकि महज दो एक्सटिंग्विशर वहां रखे हुए थे, जो खाली पड़े हुए थे. इसके अलावा इमारत में किसी भी तरह की कोई फायर फाइटिंग सिस्टम उपलब्ध नहीं थी और ना ही इमरजेंसी एग्जिट की सुविधा थी. ऐसे में आग बढ़ने पर बड़ा हादसा हो सकता था. जिससे जानमाल का खतरा भी था. ऐसे में सबसे पहले हॉस्टल की बिजली सप्लाई को बाधित करवाया गया और अब हॉस्टल को नोटिस देकर सीज किया जाएगा.