कनवास (कोटा). उपखण्ड के देवली मांझी थाना क्षेत्र के दांता गांव में शनिवार शाम को एक घर में गैस सिलेंडर में विस्फोट से बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि सिलेंडर में विस्फोट से कच्चे घर में आग लगने से पूरा घर जल गया, लेकिन जनहानि नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली.
जानकारी के अनुसार दांता निवासी रामकिशन बैरवा और उसके परिवार के अन्य लोग शनिवार को अपने किसी परिजन की मौत के बाद कोटा गए हुए थे. शनिवार शाम को कोटा से लौटने के बाद रामकिशन ने चाय बनाने के लिए गैस सिलेंडर जलाया, लेकिन इसी बीच सिलेंडर के पाइप लाइन में आग लग गई. सिलेंडर धू-धू कर जलने लगा. यह देख घर में मौजूद लोग तत्काल बाहर निकल गए.
यह भी पढ़ें- भर्तियों में गड़बड़ी के विवादों के बीच कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, सरकार ने किया स्वीकार
इसी बीच तेज धमाके के साथ सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे कच्चे घर की छत समेत दीवारों पर लगी लकड़ियों में भी आग लग गई. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी दौड़कर मौके पर पहुंचे. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने पूरे कच्चे घर को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने आग बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन आग से पूरा कच्चा घर जलकर राख हो गया.