मामला शहर के बसंत विहार कॉलोनी का है, जहां रविवार को मकान में रहने की बात को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया. बड़े भाई भेरुलाल ने अपने बेटे और बहू के साथ ही मकान साझा की बात की और खुद की मां और छोटे भाई के परिवार को घर से बाहर निकालने पर अड़ गया.
ऐसे में जब छोटे भाई के बेटे ने समझाइस की कोशिश की तो मामला मारपीट पर पहुंच गया. देखते ही देखते बसंत विहार कॉलोनी अखाड़े का मैदान में तब्दील हो गई.
ऐसे में जब छोटे बेटे गणेश का बेटा समझाइश के लिए आगे आया तो भैरूलाल ओर उसके बेटे महेन्द्र ने मारपीट शुरू कर दी. वहीं इस घटना में गणेश के बेटे के सिर पर काफी चोटें भी आई हैं. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पिता भैरूलाल व उसके पुत्र महेंद्र को पकड़कर थाने ले आई. वहीं बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट पर दादाबाड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.