कोटा. जिले के इटावा नगर पालिका में भाजपा का बोर्ड है. यहां के ही भाजपा पार्षद व पालिका अध्यक्ष के पति के बीच खींचतान और मारपीट का मामला सामने आया है. मसला लड्डू बाटी की रसोई से जुड़ा हुआ है. पार्षद एक सरकारी कार्यक्रम में भोजन के लिए गए थे, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही खाना खत्म हो गया. इसके बाद पार्षदों ने गहरी नाराजगी जताई. बाद में वह शहर से दूर एक ढाबे पर खाना खाने पहुंच गए.
यहां पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी के पति रिंकू सोनी और अन्य भी पहुंच गए और दोनों पक्ष में झगड़ा हो गया. जमकर लाठी भी चली. सीआई राम विलास मीणा ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया गया है जिसकी जांच पुलिस उप अधीक्षक राजेश मलिक कर रहे हैं. इस मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (kota fight video viral) हो रहा है जिसकी जांच चल रही है. इसमें इटावा के ही गेंता रोड स्थित एक ढाबे पर पार्षद और रिंकू सोनी आपस में झगड़ रहे हैं.
पढ़ें. Rajasthan College: आपसी विवाद को लेकर दो छात्र गुटों के बीच जमकर चले लात-घूंसे...देखिए Video
भाजपा पार्षद पुरुषोत्तम मीणा की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार घटना 16 जून की है. नगर पालिका के 13 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम नवीन बस स्टैंड पर हुआ. इसके बाद भोजन का आयोजन अंबेडकर भवन में रखा गया था. वे खाना खाने अंबेडकर भवन में पार्टी के पाषर्द भैरू गुर्जर, रामस्वरूप प्रजापत व पार्षद पति रजत पारेता के साथ गए थे, लेकिन खाना ही खत्म हो गया. इसके बाद वे शहर के बाहर एक ढाबे पर भोजन करने चले गए. कुछ देर बाद वहां रिंकू सोनी, केशव और ऋतिक ने आकर मारपीट और गालीगलौच की. हम जैसे तैसे जान बचा कर मौके से भागे.
पढ़ें. ऑनलाइन चालान काटने के बाद परिवहन विभाग के गार्ड पर हमला...Video Viral
दूसरी तरफ रिंकू सोनी के साथी छोटूलाल बैरवा ने इटावा थाने में दर्ज करवाई एफआईआर में बताया कि वह पेट्रोल भरवाने के लिए गैंता रोड पेट्रोल पंप पर गया था. वहां पर रजत पारेता, भैरूलाल गुर्जर, पुरुषोत्तम मीणा और रामस्वरूप प्रजापत के खिलाफ जातिसूचक शब्दों बोलकर अपमानित किया गया. इसके साथ ही विरोध पर लाठी और डंडों से पीटा गया.
इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों ही पक्ष लाठी और लोहे के पाइप को लेकर एक दूसरे से मारपीट कर रहे हैं. वीडियो में जमकर गाली-गलौज भी हो रही है. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही तरफ से मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है.