सांगोद(कोटा). जिले के कनवास में चारागाह अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ श्मसान भूमि अतिक्रमण हटाओ अभियान, स्कूल खेल मैदान अतिक्रमण मुक्त अभियान, रास्ता विवाद समझाइश से निस्तारण अभियान चलाए जा रहे हैं. अभियान के तहत उपखंड प्रशासन कनवास की ओर से एसडीएम राजेश डागा की ओर से अब तक 730 बीघा चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त की जा चुकी है.
उक्त कार्रवाई को देखते हुए कनवास उपखंड में ग्रामीणों की ओर से आपसी सहमति से पुलिस, ग्राम पंचायत व आपसी सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. जिसमें बुधवार को ग्राम धूलेट के किशनगोपाल गुर्जर, चन्दू बंजारा, द्वारकीलाल गुर्जर, राजू बंजारा की ओर से ग्राम धूलेट में 10 बीघा चारागाह भूमि पर पत्थर काटकर और बाड़े बनाकर अतिक्रमण कर रखा था. जिसको उनकी ओर से आपसी सहयोग और समझाइश से बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया.
साथ ही धन्नालाल धाकड, नंदकिशोर धाकड, महावीर तेली, धन्नालाल तेली, दुर्गालाल गुर्जर, की ओर देखते हुए अतिक्रमण की गई भूमि से अतिक्रमण हटाया जाना प्रारंभ कर दिया गया है. जिसकी प्रशंसा प्रशासन की तरफ से की गई है. साथ ही उपखंड क्षेत्र के ग्रामीणों को हिदायत दी गयी है कि, यदि किसी भी गांव में राजकीय भूमि पर किसी भी प्रकार से अतिक्रमण किया गया हो तो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: जोधपुर: बकाया छात्रवृत्ति की मांग को लेकर SFI का प्रदर्शन...आंदोलन की चेतावनी
साथ ही कनवास एसडीएम राजेश डागा की ओर से बताया गया कि, बीते त्योहारों के मद्देनजर उक्त अभियान के तहत अतिक्रमण नहीं हटाए गए हैं. किन्तु शीघ्र ही अभियान के तहत कार्यक्रम निर्धारित तय कर राजकीय भूमियों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी.