ETV Bharat / state

नावां-कुचामन सिटी के बीच दोहरीकरण से प्रभावित होगी कोटा में ट्रेन सेवा, बदले रूट से चलेंगी गाड़ियां - जोधपुर रेल मंडल

Train service will be affected in Kota, जोधपुर रेल मंडल के नावां सिटी और कुचामन स्टेशन के बीच पटरी के दोहरीकरण के कार्य के चलते कोटा से होकर जोधपुर, बीकानेर व श्रीगंगानगर को जाने वाली गाड़ियां प्रभावित होंगी.

Train service will be affected in Kota
Train service will be affected in Kota
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2024, 4:43 PM IST

कोटा. कोटा रेल मंडल से गुजरने वाली कई रेल गाड़ियों के रूट में परिवर्तन व कुछ गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा. ऐसे में फरवरी माह में इस रूट से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है. दरअसल, जोधपुर रेल मंडल के नावां सिटी और कुचामन स्टेशन के बीच पटरी के दोहरीकरण के कार्य के चलते ये दिक्कतें पेश आएंगी. ऐसे में कोटा से जोधपुर, बीकानेर व श्रीगंगानगर को जाने वाली रेल गाड़ियां प्रभावित होंगी. इनमें ट्रेन संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर 5 से 21 फरवरी तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

यह ट्रेन कोटा आकर रुकेगी. इसके साथ ही कोटा से जोधपुर के बीच इसे रद्द रखा जाएगा. इसी तरह से ट्रेन संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल भी जोधपुर से कोटा के बीच 6 से 22 फरवरी तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी. वहीं, कोटा से ही इसका संचालन भोपाल के बीच किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - Good News : राजस्थान को जल्द मिलेगी दो और वंदे भारत ट्रेन, यात्रियों की संख्या पर तय होंगे रूट

बदले मार्ग से चलेगी ये ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 22998 गंगानगर-झालावाड़ 14, 17, 20 और 21 फरवरी को बदले मार्ग बीकानेर, रतनगढ़, चुरु, सीकर, रिंगस और जयपुर होते हुए चलेगी. साथ ही 22997 झालावाड़ श्रीगंगानगर भी 14, 15, 18 और 21 फरवरी को जयपुर, रिंगस, सीकर, चूरू, रतनगढ़ और बीकानेर होते हुए चलेगी.
  • 22981 कोटा-श्रीगंगानगर 13, 16, 17, 19 और 20 फरवरी को जयपुर, रिंगस, सीकर, चूरू रतनगढ़ और बीकानेर होते हुए चलेगी. साथ ही 22982 श्रीगंगानगर-कोटा भी 15, 16, 18, 19 और 22 फरवरी को बीकानेर, रतनगढ़, चूरू, सीकर, रिंगस और जयपुर होते हुए चलेगी.
  • 22631 मदुरई-बीकानेर भी 8 और 15 फरवरी को जयपुर, रिंगस, सीकर, चूरू होते हुए बीकानेर पहुंचेगी. साथ ही 22632 बीकानेर-मदुरई11 और 18 फरवरी को चूरू, सीकर, रिंगस और जयपुर होते हुए चलेगी.
  • 22673 भगत की कोठी-मन्नारगुडी15 और 22 फरवरी को डेगाना, रतनगढ़, चूरू, सीकर, रिंगस और जयपुर व 22674 मन्नारगुडी-भगत की कोठी12 और 19 फरवरी को जयपुर, रिंगस, सीकर, चूरू, रतनगढ़ और डेगाना होते हुए चलेगी.

कोटा. कोटा रेल मंडल से गुजरने वाली कई रेल गाड़ियों के रूट में परिवर्तन व कुछ गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा. ऐसे में फरवरी माह में इस रूट से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है. दरअसल, जोधपुर रेल मंडल के नावां सिटी और कुचामन स्टेशन के बीच पटरी के दोहरीकरण के कार्य के चलते ये दिक्कतें पेश आएंगी. ऐसे में कोटा से जोधपुर, बीकानेर व श्रीगंगानगर को जाने वाली रेल गाड़ियां प्रभावित होंगी. इनमें ट्रेन संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर 5 से 21 फरवरी तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

यह ट्रेन कोटा आकर रुकेगी. इसके साथ ही कोटा से जोधपुर के बीच इसे रद्द रखा जाएगा. इसी तरह से ट्रेन संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल भी जोधपुर से कोटा के बीच 6 से 22 फरवरी तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी. वहीं, कोटा से ही इसका संचालन भोपाल के बीच किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - Good News : राजस्थान को जल्द मिलेगी दो और वंदे भारत ट्रेन, यात्रियों की संख्या पर तय होंगे रूट

बदले मार्ग से चलेगी ये ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 22998 गंगानगर-झालावाड़ 14, 17, 20 और 21 फरवरी को बदले मार्ग बीकानेर, रतनगढ़, चुरु, सीकर, रिंगस और जयपुर होते हुए चलेगी. साथ ही 22997 झालावाड़ श्रीगंगानगर भी 14, 15, 18 और 21 फरवरी को जयपुर, रिंगस, सीकर, चूरू, रतनगढ़ और बीकानेर होते हुए चलेगी.
  • 22981 कोटा-श्रीगंगानगर 13, 16, 17, 19 और 20 फरवरी को जयपुर, रिंगस, सीकर, चूरू रतनगढ़ और बीकानेर होते हुए चलेगी. साथ ही 22982 श्रीगंगानगर-कोटा भी 15, 16, 18, 19 और 22 फरवरी को बीकानेर, रतनगढ़, चूरू, सीकर, रिंगस और जयपुर होते हुए चलेगी.
  • 22631 मदुरई-बीकानेर भी 8 और 15 फरवरी को जयपुर, रिंगस, सीकर, चूरू होते हुए बीकानेर पहुंचेगी. साथ ही 22632 बीकानेर-मदुरई11 और 18 फरवरी को चूरू, सीकर, रिंगस और जयपुर होते हुए चलेगी.
  • 22673 भगत की कोठी-मन्नारगुडी15 और 22 फरवरी को डेगाना, रतनगढ़, चूरू, सीकर, रिंगस और जयपुर व 22674 मन्नारगुडी-भगत की कोठी12 और 19 फरवरी को जयपुर, रिंगस, सीकर, चूरू, रतनगढ़ और डेगाना होते हुए चलेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.