कोटा. भारत संचार निगम लिमिटेड अपने बिजली के बिल भी नहीं चुका पा रही है. इसके चलते जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड उनके कनेक्शनों को लगातार काट रही है. जिस कारण बीएसएनएल के कभी टेलीफोन एक्सचेंज बंद हो जाते हैं. कभी उनके टावरों की बिजली चली जाती है. इसको लेकर शुक्रवार को बीएसएनएल के महाप्रबंधक संजीव सिंहल ने मीडिया से बातचीत की.
बता दें कि बीएसएनल के टेलीफोन और टावरों की बिजली जाने का खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं के मोबाइल, लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड कनेक्शन बंद हो जाते हैं. उन्होंने कहा है कि बीएसएनएल बिजली विभाग का एक बहुत बड़ा ग्राहक है. जो हर में करोड़ों रुपए बिल के रूप में जमा कराता है. अभी बीएसएनएल की स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में बिजली विभाग के बिजली कनेक्शन काट देने से बीएसएनएल को भी नुकसान हो रहा है और जेवीवीएनएल को भी रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है.
ऐसे में सरकारी उपक्रम होने के नाते उन्होंने अपील की है कि बीएसएनएल के संबंध विच्छेद नहीं करें. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी पैसा उनके पास आ रहा है उसका 90 फीसदी वे बिजली के बिल के रूप में जमा करा रहे हैं. इसके बावजूद जेवीवीएनएल ने उनके 25 एक्सचेंज की बिजली काट दी है, जबकि उनके सवा सौ एक्सचेंज हाड़ौती में है.
यह भी पढ़ें. महिला की शिकायत पर था बंद, जेल से छूटते ही बदला लेने के लिए कर दिया हमला, पुलिस का 2 दिन बाद भी हाथ खाली
बंद हो जाते हैं बैंक और सरकारी दफ्तरों में काम
कई बार तो ऐसी स्थिति आती है कि बीएसएनएल के एक्सचेंज बंद हो जाने के चलते ब्रॉडबैंड कनेक्शन काम करना बंद कर देते हैं. सरकारी दफ्तरों से लेकर बैंकों और निजी उपभोक्ताओं के ब्रॉडबैंड सेवा बाधित हो जाती है. इसको लेकर शुक्रवार को बीएसएनएल के महाप्रबंधक संजीव सिंहल ने मीडिया से बातचीत की.
हाड़ौती में बकाया है डेढ़ करोड़ रुपए
संजीव सिंघल ने बताया कि उनके करीब डेढ़ करोड़ रुपए जेवीवीएनएल पर हाड़ौती में बाकी है. जिसके चलते जेवीवीएनएल लगातार उनके कनेक्शनों को काट रहा है. हालांकि सिंहल ने कहा कि वह 10 रुपए यूनिट पैसा दे रहे हैं और उनका पैसा मार्च तक वह पूरा दे देंगे. इसके बावजूद जेवीवीएनएल लगातार कनेक्शनों को काट रहा है.
केंद्र ने सीएम और सीएस को लिखा पत्र
जीएम संजीव सिंघल ने कहा कि केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है कि बीएसएनएल के बिजली कनेक्शनों को बकाया के चक्कर में नहीं काटा जाए. ऐसा ही पत्र टेलीकॉम सेक्रेटरी अंशु प्रकाश ने भी प्रदेश के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को लिखा है. इन दोनों पत्रों में हवाला दिया है कि मार्च तक बीएसएनएल की स्थिति सही हो जाएगी. तब वह पूरा भुगतान कर देंगे.