इटावा (कोटा). जिले के इटावा नगर में वीर तेजादशमी के मौके पर तेजाजी के थानक पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. जहां सुबह से लोग तेजाजी के दर्शन करने और दूध चढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं. बाबा के दर्शन पाने की आस में भक्त कोविड के नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं.
बता दें कि भादों के महीने में लोक देवता वीर तेजाजी का विशेष महत्व होता है. तेजाजी की दशमी के मौके पर लोग घरों में लड्डू बाटी बनाकर थानक पर भोग लगाने पहुंचते हैं. इससे पहले गांव की मंडलियां अलग-अलग गुट बनाकर रात में तेजाजी की गाथाओं का बखान करती है और लोक देवता वीरतेजा की वीर गाथाओं को सुनाते हैं. साथ ही तेजाजी के थानक पर ध्वज भी फहराए जाते हैं, लेकिन इस साल कोरोना महामारी की वजह से इतिहास में पहली बार है जब इटावा में तेजाजी का मेला आयोजित नहीं होगा.
यह भी पढ़ें : Special: गौरक्षा और वचन पालन के लिए तेजाजी ने दिया था बलिदान, तेजादशमी पर खरनाल में लगता है मेला
इटावा एसडीएम रामावतार बरनाला, डीएसपी शुभकरण खींची, एसएचओ मुकेश मीणा और नगर पालिका ईओ जितेंद्र पारस ने आमजन से अपनी आस्था के साथ कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की भी अपील की है. इटावा नगर पालिका ईओ जितेंद्र पारस ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के कारण इस बार इटावा का प्रसिद्ध वीर तेजाजी डोल मेला आयोजित नहीं हो पा रहा है. लोगों से सोशल डिस्टेंस की पालना करने और मास्क पहनकर तेजाजी के दर्शन करने की अपील की जा रही है.