कोटा. दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर मोड़क स्टेशन के नजदीक डाउन लाइन में मंगलवार रात को पेंटाग्राफ के चपेट में आने से ओवरहेड इक्विपमेंट कैंटीलेवर (OHE) लाइन टूट गई. इसके चलते करीब 2 घंटे तक दिल्ली मुंबई रेल लाइन पर डाउन लाइन पर यातायात बाधित रहा और करीब आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित रहीं. अचानक से इस घटना से अधिकारी भी सकते में आ गए और ट्रेन संचालन के लिए बने मंडल के रेलवे कंट्रोल रूम पर पहुंचे. घटना के तुरंत बाद ट्रेनों को नजदीकी स्टेशन या फिर जहां पर भी चल रही थी, वहां पर खड़ा किया गया.
इसके चलते गोरखपुर बांद्रा अंत्योदय एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस, हरिद्वार बांद्रा, जयपुर बांद्रा, पश्चिम एक्सप्रेस, गरबा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं. पहले कुछ ट्रेनों को अपलाइन से निकल भी गया है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार रात 1:30 बजे यातायात सुचारू हुआ.
पढ़ें : जोधपुर-पालनपुर ट्रेन हुई बेपटरी, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
ओएचई टूटने की जांच के निर्देश : सीनियर डीसीएम कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि 2 जनवरी की रात को तकरीबन रात 11.30 बजे मोड़क स्टेशन के पास ओवरहेड इक्विपमेंट कैंटिलीवर (OHE) के टूटने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद तुरन्त संबंधित अधिकारी व कर्मचारी नियंत्रण कार्यालय व घटना स्थल पर पहुंचे. घटना के 2 घंटे के अंतराल में ही रात 1:30 बजे तत्परता के साथ मरम्मत कार्य पूरा कर डाउन लाइन से बाधित गाड़ियों के संचालन को शुरू कर दिया गया. घटना की जांच के लिए रेल प्रशासन ने संबंधित विभागों के पर्यवेक्षक स्तर पर जांच कमेटी गठित कर दी गई है. घटना के कारणों की जानकारी जांच के बाद पता चल सकेगा.