कोटा. शहर के तलवंडी इलाके में शीला चौधरी रोड के नजदीक एक कॉमर्स के कोचिंग संस्थान के बाहर शुक्रवार को एक छात्र पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. धारदार हथियार से छात्र के सिर पर वार किए गए, जिससे लहूलुहान छात्र नीचे गिर गया. सूचना पर पहुंचे परिजन छात्र को निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए. जहां से छात्र को एमबीएस अस्पताल भेजा गया. छात्र के सिर में सात टांके आए हैं. वहीं, कांस्टेबल राजू लाल ने बताया कि इस मामले में जवाहर नगर थाना पुलिस ने आरोपी छात्र व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़ित छात्र के ताऊ गोविंद का कहना है कि उनका भतीजा कॉमर्स की कोचिंग करने के लिए शीला चौधरी रोड स्थित संस्थान पर गया था. यहां पर उसका एक अन्य कोचिंग छात्र से विवाद हो गया . दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इस पर दूसरे छात्र ने कुछ लड़कों को बुला लिया. इसके बाद पीड़ित छात्र पर हमला कर दिया.
ताऊ गोविंद ने बताया कि इस संबंध में जवाहर नगर थाना पुलिस को शिकायत दी गई है. दूसरी तरफ जवाहर नगर थाना के हेड कांस्टेबल राजू लाल का कहना है कि इस मामले में घायल कोचिंग छात्र का मेडिकल करवाया जा रहा है. परिवादी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है. इसमें दूसरे पक्ष के छात्र और उसके साथियों की पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह भी देखा जा रहा है कि आरोपी नाबालिग है या नहीं.