ETV Bharat / state

नए साल में कोटा से दिल्ली एक्सप्रेस वे से जा सकेंगे लोग, घटेगी दूरी - OM Birla meeting with NHAI in Kota

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे को पूरा करने के लिए दिसंबर 2023 का टारगेट रखा गया है. इसके बाद दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर अगले साल तक कोटा से दिल्ली के बीच वाहन दौड़ने लगेंगे.

Kota phase to open next year
नए साल में कोटा से दिल्ली एक्सप्रेस वे से जा सकेंगे लोग, घटेगी दूरी
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 11:31 PM IST

कोटा. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण जोरों पर चल रहा है. दिल्ली से दौसा तक एक्सप्रेस-वे को चालू कर दिया गया है. दौसा के बाद सवाईमाधोपुर होता हुआ यह निर्माण कोटा आ रहा है. इस संबंध में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एक्सप्रेस वे निर्माण के अधिकारियों की कोटा के शक्ति नगर स्थित कैंप ऑफिस पर बैठक ली.

इस बैठक में अधिकारियों ने लोकसभा स्पीकर को अवगत करवाया है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण का दिसंबर 2023 में पूरा करने का टारगेट है. जिसके बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दिसंबर तक कोटा से दिल्ली के बीच वाहन 2024 में दौड़ने लगेंगे. इस एक्सप्रेस-वे का उपयोग कोटा और हाड़ौती के लोग कर सकेंगे. कोटा से दिल्ली की दूरी चार घंटे की रह जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि कोटा-बूंदी में दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे का 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. शेष बचे काम को दिसम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस पर तेजी से काम किया जा रहा है.

पढ़ेंः खुशखबरीः दिल्ली से सवाईमाधोपुर एक्सप्रेस वे शुरू होगा मई में, लगेंगे सिर्फ 4 घंटे

दूसरी ओर कोटा के बाद गोधरा तक का मार्ग भी जल्द पूरा हो जाएगा. दूसरी तरफ दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर कोटा जिले में मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के नीचे करीब 5 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड सुरंग बनाई जा रही है. इसका निर्माण साल 2024 में पूरा होगा, लेकिन एक्सप्रेस कोटा से गोधरा तक शुरू हो जाएगा. ऐसे में सवाईमाधोपुर, जयपुर, अलवर, दिल्ली, उज्जैन, रतलाम सहित कई शहरों की दूरी बहुत कम समय में तय की जा सकेगी.

पढ़ेंः Delhi Mumbai Expressway: एक्सप्रेस वे पर अब नहीं दौड़ सकेंगे बाइक, थ्री व्हीलर व ट्रैक्टर, लोगों को नहीं मिल रही सुविधा

चंबल एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए नए रास्ते तलाशें: बिरला ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे और चंबल एक्सप्रेस वे यानी अटल प्रोग्रेस वे के कोटा के कराडिया में मिलने के बाद नए रास्ते वहां से तलाशे जाएं. साथ ही ऐसी व्यवस्था की जाए कि यह एक्सप्रेस वे बनने के बाद राजस्थान और दूसरे प्रदेश के शहरों को भी इससे जोड़ा जाए. हालांकि कोटा से अजमेर वाया देवली, कोटा से मंदसौर वाया रावतभाटा तथा कोटा से कवई वाया सांगोद मार्ग को पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की सैद्धांतिक स्वीकृति हो चुकी है. इस पर आगे की स्वीकृति के लिए कार्य किया जाए. कराडिया इंटरचेंज से कोटा शहर में प्रवेश में 10 मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगे, ऐसी व्यवस्था करने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि करीब 25 किलोमीटर कोटा से कराडिया इंटरचेंज पड़ता है.

कोटा. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण जोरों पर चल रहा है. दिल्ली से दौसा तक एक्सप्रेस-वे को चालू कर दिया गया है. दौसा के बाद सवाईमाधोपुर होता हुआ यह निर्माण कोटा आ रहा है. इस संबंध में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एक्सप्रेस वे निर्माण के अधिकारियों की कोटा के शक्ति नगर स्थित कैंप ऑफिस पर बैठक ली.

इस बैठक में अधिकारियों ने लोकसभा स्पीकर को अवगत करवाया है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण का दिसंबर 2023 में पूरा करने का टारगेट है. जिसके बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दिसंबर तक कोटा से दिल्ली के बीच वाहन 2024 में दौड़ने लगेंगे. इस एक्सप्रेस-वे का उपयोग कोटा और हाड़ौती के लोग कर सकेंगे. कोटा से दिल्ली की दूरी चार घंटे की रह जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि कोटा-बूंदी में दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे का 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. शेष बचे काम को दिसम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस पर तेजी से काम किया जा रहा है.

पढ़ेंः खुशखबरीः दिल्ली से सवाईमाधोपुर एक्सप्रेस वे शुरू होगा मई में, लगेंगे सिर्फ 4 घंटे

दूसरी ओर कोटा के बाद गोधरा तक का मार्ग भी जल्द पूरा हो जाएगा. दूसरी तरफ दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर कोटा जिले में मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के नीचे करीब 5 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड सुरंग बनाई जा रही है. इसका निर्माण साल 2024 में पूरा होगा, लेकिन एक्सप्रेस कोटा से गोधरा तक शुरू हो जाएगा. ऐसे में सवाईमाधोपुर, जयपुर, अलवर, दिल्ली, उज्जैन, रतलाम सहित कई शहरों की दूरी बहुत कम समय में तय की जा सकेगी.

पढ़ेंः Delhi Mumbai Expressway: एक्सप्रेस वे पर अब नहीं दौड़ सकेंगे बाइक, थ्री व्हीलर व ट्रैक्टर, लोगों को नहीं मिल रही सुविधा

चंबल एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए नए रास्ते तलाशें: बिरला ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे और चंबल एक्सप्रेस वे यानी अटल प्रोग्रेस वे के कोटा के कराडिया में मिलने के बाद नए रास्ते वहां से तलाशे जाएं. साथ ही ऐसी व्यवस्था की जाए कि यह एक्सप्रेस वे बनने के बाद राजस्थान और दूसरे प्रदेश के शहरों को भी इससे जोड़ा जाए. हालांकि कोटा से अजमेर वाया देवली, कोटा से मंदसौर वाया रावतभाटा तथा कोटा से कवई वाया सांगोद मार्ग को पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की सैद्धांतिक स्वीकृति हो चुकी है. इस पर आगे की स्वीकृति के लिए कार्य किया जाए. कराडिया इंटरचेंज से कोटा शहर में प्रवेश में 10 मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगे, ऐसी व्यवस्था करने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि करीब 25 किलोमीटर कोटा से कराडिया इंटरचेंज पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.