इटावा (कोटा). खातोली थाना क्षेत्र के ककरावदा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक की लाश चंबल नदी में तैरती हुई मिली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
वहीं, ग्रामीणों ने खातोली थाना पुलिस को सूचना दी, तो तुरंत खातोली पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से नदी में तैरते उक्त शव को पानी के सहारे एक किनारे लाया गया और फिर नदी से बाहर निकाला गया. खातोली थानाधिकारी सुरेन्द्र कुंतल ने शव को बाहर निकलवाकर मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास शुरू किए. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद मृतक की पहचान श्योपुरा गांव निवासी रामनिवास के रूप में हो पाई है. खातोली थानाधिकारी सुरेन्द्र कुंतल ने बताया कि मृतक रामनिवास गुर्जर मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जो मंगलवार को चम्बल नदी में नहाने गया था. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा.
परिजनों ने मानसिक रोगी होने के कारण उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. जिसके बाद बुधवार को ककरावदा गांव के पास चम्बल नदी में तैरता हुआ उसका शव बरामद हुआ. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
पढ़ेंः राजस्थान में मृत्युभोज पर सख्ती के लिए पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी
वहीं, 174 में मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. खातोली थानाधिकारी सुरेन्द्र कुंतल ने बताया कि मृतक के पिता ने मृतक की शिनाख्त की और बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जो मंगलवार को नहाने गया था और वापस नहीं लौटा. जिसका बुधवार को शव मिला है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. आईपीसी की धारा 174 में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.