ETV Bharat / state

खुलासाः साइबर ठग प्रतिष्ठित लोगों के नाम पर फर्जी अकाउंट बना कर रहे ठगी - hacked Facebook account of high earners

कोटा में फेसबुक के जरिए ठगी करने का मामला सामने आया है. शातिर ठग पहले किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाते हैं, फिर फिर उसी के जानकारों से तत्काल जरुरत होने की बात कहकर पैसे मांगते हैं.

Cyber ​​thugs IN KOTA , फेसबुक फेक अकाउंट ठगी तरीका पैसा डिमांड कोटा
साइबर ठग मोटी कमाई वालों का फेसबुक अकाउंट हैक कर लोगों से पैसे की डिमांड कर रहे हैं.
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 5:43 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 9:14 PM IST

कोटा. जिले में ऑनलाइन फ्रॉड या साइबर क्राइम के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. अब साइबर ठगों ने एक नया तरीका अपनाया है. जिसमें वह एक फर्जी फेसबुक अकाउंट किसी के नाम पर बनाते हैं और उसी व्यक्ति के जानकारों को इस फर्जी फेसबुक अकाउंट के जरिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते है. रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने पर लोगों को पर्सनल मैसेज भेजकर रुपयों की डिमांड की जाती है. जिसमें खुद को पैसों की जरूरत का हवाला दिया जाता है. कई लोग इस चक्कर में आ जाते हैं और वे अपना जानकार समझकर पैसे दे देते हैं.

साइबर ठग मोटी कमाई वालों का फेसबुक अकाउंट हैक कर लोगों से पैसे की डिमांड कर रहे हैं.

यह ठग सोशल मीडिया के जरिए इस तरह से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही मामला कोटा में भी सामने आया है. जिसमें शहर में मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले संजय चौपड़ा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया और उन्हीं के सभी जानकारों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई. फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद में उन सभी लोगों से पैसे की डिमांड की गई.

कैसे हुआ खुलासा:

जब एक परिचित ने संजय चौपड़ा से फोन कर पैसे की जरूरत होने की बात पूछी तो मामले का खुलासा हो गया. जानकर संजय चौपड़ा भी हैरान रह गया. हालांकि इस मामले में संजय चौपड़ा ने तुरंत अपने ओरिजनल फेसबुक अकाउंट पर अकाउंट हैक होने की जानकारी दी और सभी जानकारों को पर्सनल मैसेज भेज कर बताया कि कोई उनके नाम से फेसबुक अकाउंट के जरिए पैसा मांगे तो उसे बिल्कुल भी पैसा नहीं दे. साथ ही इस संबंध में उन्होंने शहर के बोरखेड़ा थाने में भी एक शिकायत दी है. जिस पर कोटा शहर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: संसद में बोले चूरू सांसद राहुल कस्वां, कहा- प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों का हरियाणा जिम्मेदार

जानकारी के मुताबिक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने वाला यह शातिर लोगों को मैसेज भेज कर तत्काल जरूरत की बात करते हुए 25 हजार रुपए की मांग करता है.साथ हीअपना अकाउंट नंबर और कई ई-वॉलेट संचालित करने वाली कंपनियों के अकाउंट की जानकारी भी भेजता है. ताकि पैसा तुरंत उसके खाते में ट्रांसफर हो सके.

कोटा. जिले में ऑनलाइन फ्रॉड या साइबर क्राइम के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. अब साइबर ठगों ने एक नया तरीका अपनाया है. जिसमें वह एक फर्जी फेसबुक अकाउंट किसी के नाम पर बनाते हैं और उसी व्यक्ति के जानकारों को इस फर्जी फेसबुक अकाउंट के जरिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते है. रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने पर लोगों को पर्सनल मैसेज भेजकर रुपयों की डिमांड की जाती है. जिसमें खुद को पैसों की जरूरत का हवाला दिया जाता है. कई लोग इस चक्कर में आ जाते हैं और वे अपना जानकार समझकर पैसे दे देते हैं.

साइबर ठग मोटी कमाई वालों का फेसबुक अकाउंट हैक कर लोगों से पैसे की डिमांड कर रहे हैं.

यह ठग सोशल मीडिया के जरिए इस तरह से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही मामला कोटा में भी सामने आया है. जिसमें शहर में मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले संजय चौपड़ा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया और उन्हीं के सभी जानकारों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई. फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद में उन सभी लोगों से पैसे की डिमांड की गई.

कैसे हुआ खुलासा:

जब एक परिचित ने संजय चौपड़ा से फोन कर पैसे की जरूरत होने की बात पूछी तो मामले का खुलासा हो गया. जानकर संजय चौपड़ा भी हैरान रह गया. हालांकि इस मामले में संजय चौपड़ा ने तुरंत अपने ओरिजनल फेसबुक अकाउंट पर अकाउंट हैक होने की जानकारी दी और सभी जानकारों को पर्सनल मैसेज भेज कर बताया कि कोई उनके नाम से फेसबुक अकाउंट के जरिए पैसा मांगे तो उसे बिल्कुल भी पैसा नहीं दे. साथ ही इस संबंध में उन्होंने शहर के बोरखेड़ा थाने में भी एक शिकायत दी है. जिस पर कोटा शहर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: संसद में बोले चूरू सांसद राहुल कस्वां, कहा- प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों का हरियाणा जिम्मेदार

जानकारी के मुताबिक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने वाला यह शातिर लोगों को मैसेज भेज कर तत्काल जरूरत की बात करते हुए 25 हजार रुपए की मांग करता है.साथ हीअपना अकाउंट नंबर और कई ई-वॉलेट संचालित करने वाली कंपनियों के अकाउंट की जानकारी भी भेजता है. ताकि पैसा तुरंत उसके खाते में ट्रांसफर हो सके.

Intro:मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले संजय चौपड़ा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया और उन्हीं के सभी जानकारों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद में उन सभी लोगों से पैसे की डिमांड की गई. ऐसे में जब एक परिचित ने संजय चौपड़ा को भी फोन कर दिया कि उन्हें पैसे की जरूरत है क्या?, तब यह पूरा मामला खुला और संजय चौपड़ा भी चकित रह गए कि किस तरह से उनका नाम उपयोग में लेकर साइबर ठग लोगों को ठगने की तैयारी कर रहे थे.


Body:कोटा.
ऑनलाइन फ्रॉड या साइबर क्राइम के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. अब साइबर ठगों ने एक नया तरीका अपनाया है. जिसमें वह एक फर्जी फेसबुक अकाउंट एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के नाम से बनाते हैं और उसी प्रतिष्ठित व्यक्ति के जानकारों को इस फर्जी फेसबुक अकाउंट के जरिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है. रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने पर लोगों को पर्सनल मैसेज भेजकर रुपयों की डिमांड की जाती है. जिसमें खुद को पैसों की जरूरत का हवाला दिया जाता है. कई लोग इस चक्कर में आ जाते हैं और वे अपने जानकार को पैसे दे देते हैं. यह ठग प्रतिष्ठित व्यक्ति के जरिए इस तरह से अपने शिकार बना लेता है. ऐसा ही मामला कोटा में भी सामने आया है. जिसमें शहर में मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले संजय चौपड़ा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया और उन्हीं के सभी जानकारों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद में उन सभी लोगों से पैसे की डिमांड की गई. ऐसे में जब एक परिचित ने संजय चौपड़ा को भी फोन कर दिया कि उन्हें पैसे की जरूरत है क्या?, तब यह पूरा मामला खुला और संजय चौपड़ा भी चकित रह गए कि किस तरह से उनका नाम उपयोग में लेकर साइबर ठग लोगों को ठगने की तैयारी कर रहे थे.
हालांकि इस मामले में संजय चौपड़ा ने तुरंत अपने ओरिजनल फेसबुक अकाउंट पर अकाउंट हैक होने की जानकारी दी और सभी जानकारों को पर्सनल मैसेज भेज कर बताया कि कोई उनके नाम से फेसबुक अकाउंट के जरिए पैसा मांगे तो उसे बिल्कुल भी पैसा नहीं दे. साथ ही इस संबंध में उन्होंने शहर के बोरखेड़ा थाने में भी एक शिकायत दी है. जिस पर कोटा शहर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


Conclusion:फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने के मकसद से लोगों को मैसेज भेजने वाला यह अपराधी तत्काल जरूरत की बात करते हुए 25 हजार रुपए मांगता है और इसके लिए अपना अकाउंट नंबर और कई ई-वॉलेट संचालित करने वाली कंपनियों के अकाउंट की जानकारी भी भेजता है. ताकि पैसा तुरंत उसके खाते में ट्रांसफर हो जाए और वह लोगों को ठग ले.


बाइट का क्रम
बाइट-- संजय चौपड़ा, पीड़ित
बाइट-- संजय चौपड़ा, पीड़ित
Last Updated : Dec 2, 2019, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.