कोटा. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से देश की कई यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरुवार को खत्म हो रही है. परीक्षा का आयोजन 21 मई से 31 मई तक होगा, पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन की अंतिम तिथी 12 मार्च थी, जिसे एनटीए ने बढ़ाते हुए 30 मार्च कर दिया था.
निजी कोचिंग संस्थान में यूनिवर्सिटी एंट्रेंस व बोर्ड डिविजन के हेड कमल सिंह चौहान ने बताया कि बीते साल करीब 14 लाख से ज्यादा आवेदन इस परीक्षा के लिए आए थे. इस साल अभी तक साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स तीनों संकायों के लिए ऑनलाइन आयोजित हो रही परीक्षा में अब तक 12 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं. इसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार के अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. अभ्यर्थी गुरुवार रात 9:50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और फीस डिजिटल पेमेंट के जरिए रात 11:50 बजे तक जमा करा सकेंगे. ऐसे में बीते साल के आंकड़े को यह क्रॉस कर सकता है.
पढ़ें. CUET UG 2023: NTA ने स्टूडेंट्स को दी एक और सुविधा, जानें क्या?
3 संस्थानों को अन्य की श्रेणी में डाला : कमल सिंह चौहान के अनुसार यूजीसी के ग्रेजुएशन कोर्सेज में दाखिले के लिए सिंगल टेस्ट प्रक्रिया का प्रयोग सफल साबित हो रहा है. पिछले साल जिन विश्वविद्यालयों ने इस प्रक्रिया को नहीं अपनाया था, उनमें से काफी यूनिवर्सिटी 2023 में CUET UG से जुड़ रहे हैं. बीते साल 90 विश्वविद्यालय थे, लेकिन इस बार ये संख्या बढ़कर 226 पहुंच गई है. इसके अलावा 3 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज इंडियन कुलीनरी इंस्टिट्यूट, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट व इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च को सेंट्रल यूनिवर्सिटी की श्रेणी से निकाल कर अन्य की श्रेणी में डाल दिया है. ऐसे में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की संख्या दोबारा 44 हो गई है. साथ ही स्टेट यूनिवर्सिटीज की संख्या 37, डीम्ड यूनिवर्सिटी 29, प्राइवेट यूनिवर्सिटीज 113 व अन्य यूनिवर्सिटीज की संख्या 3 हो गई है.