कोटा. देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के साथ ही अन्य कई सरकारी व प्राइवेट विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2023) की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा एनटीए ने पहले ही कर दी थी. वहीं, अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए हैं. यह रजिस्ट्रेशन 12 मार्च तक स्टूडेंट करा सकेंगे. इसमें 12 मार्च रात नौ बजे तक रजिस्ट्रेशन और 11:50 बजे तक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए फीस जमा कराए जा सकेंगे.
कोटा के निजी कोचिंग के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट परिजात मिश्रा ने बताया कि यह परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर आयोजित होगा. इसका आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा. जिसमें इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल हैं. एग्जामिनेशन पेपर मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) बेस्ड होगा.
इसे भी पढ़ें - CUET Coaching In Kota: इंजीनियरिंग और मेडिकल के बाद कोटा यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की भी कराएगा तैयारी, CUET के लिए शुरू हुए एडमिशन
आपको बता दें कि पिछले साल देश की करीब 90 यूनिवर्सिटीज के लिए यह परीक्षा आयोजित होगी. इसमें 43 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 15 स्टेट यूनिवर्सिटी, 14 डीम्ड और 18 प्राइवेट यूनिवर्सिटी शामिल थी. जिसमें करीब 14 लाख के आसपास विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इस बार इसमें भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों की संख्या भी बढ़ेगी. साथ ही परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ने की उम्मीद जताई गई है.
जानें रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल
- 9 फरवरी से शुरू हो गए CUET UG 2023 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन.
- 12 मार्च रात 9 बजे तक ऑनलाइन आवेदन चलेंगे.
- 12 मार्च रात 11:50 बजे तक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन की शुल्क जमा करा सकेंगे.
- 15 मार्च से 18 मार्च रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन कर किए जाएंगे.
- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 30 अप्रैल को एग्जामिनेशन सिटी की घोषणा करेगी.
- मई 2023 के दूसरे सप्ताह में विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड जारी होंगे.
- पहले से घोषित योजना के अनुसार 21 से 31 मई के बीच CUET UG 2023 आयोजित होगी.