कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के तरफ से देश की कई प्रतिष्ठित सेंट्रल, स्टेट, डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करीब 17 लाख विद्यार्थियों ने किए हैं. यह आवेदन 11 अप्रैल को बंद हो गए थे. इस दौरान हजारों विद्यार्थियों के आवेदन में गड़बड़ी हो गई थी, जिन्होंने यूनिवर्सिटी और कॉलेज चयन में गलती कर दी है. ऐसे विद्यार्थियों की त्रुटि सुधार के लिए उन्हें 2 दिन का समय नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिया है. यह त्रुटि सुधार विद्यार्थी 2 मई तक कर सकेंगे.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के सीयूईटी और पीएसपीडी डिवीजन हैड कमल सिंह चौहान का कहना है कि कई विद्याथियों के फॉर्म चयनित विषयों, यूनिवर्सिटी व कॉलेज में त्रुटि रह गई थी. लगातार मिलने वाली एप्लीकेशन के आधार पर एनटीए एक बार फिर विद्यार्थियों को 2 दिनों, दिनांक 1 व 2 मई के लिए गलितियों को सुधारने का मौका दिया है. इसमें विद्यार्थी अपने चुने गए प्रश्न पत्रों को जोड़ या हटा सकते है, साथ ही विद्यार्थी नए कोर्स व नई यूनिवर्सिटी को भी चयन कर सकते हैं.
पढ़ें : NEET UG 2023: NTA ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया रीओपन, हजारों छात्रों ने सोशल मीडिया पर की थी मांग
यह सुविधा केवल उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगी, जो सफलता पूर्वक अपना आवेदन पूर्व में करा चुके हैं. इसके लिए उनके पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसके माध्यम से यह बदलाव किए जा सकेंगे. लगभग 14000 विद्यार्थी ऐसे पाए गए, जिनकी एप्लीकेशन फॉर्म में यह चेंजेस नहीं हो पाए थे. इस दौरान कोई भी नया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
आपको बता दें कि कमल सिंह चौहान ने बताया कि यह परीक्षा 21 से 30 मई के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के जरिए देश व विदेश शहरों में आयोजित होगी. इस परीक्षा के जरिए 250 विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिलेगा, जबकि बीते साल यह संख्या केवल 90 थी.