कोटा. देश की प्रतिष्ठित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के साथ कई स्टेट, डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आयोजित हो रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG 2023) का ऑनलाइन आवेदन 30 मार्च को बंद हो गया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बार फिर ऑनलाइन आवेदन को 8 अप्रैल को खोला है. अब CUET UG के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अप्रैल तक कर सकते हैं. यह एग्जाम 21 से 31 मई के बीच में ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में आयोजित किया जाएगा.
निजी कोचिंग संस्थान के सीयूईटी व पीएसपीडी डिविजन हेड कमल सिंह चौहान ने बताया कि सीयूईटी यूजी के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च को बंद हो गए थे, लेकिन कई विद्यार्थी आवेदन से छूट गए थे. साथ ही कई नई यूनिवर्सिटी भी इसमें जोड़ी गई थी. जिसके बाद इसके ऑनलाइन आवेदन को बढ़ाकर 30 मार्च किया गया था. अब यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने दोबारा से ऑनलाइन आवेदन को शुरू करवाया है. जिसके तहत विद्यार्थी 11 अप्रैल रात 11:59 तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
पढ़ेंः CUET UG : बदले पैटर्न से आयोजित होगी परीक्षा, बिना JEE के इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन
चौहान ने बताया कि 30 अप्रैल तक करीब 1685000 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा दिया था. जिनमें से 1399500 विद्यार्थियों ने ही फीस जमा की है. फीस जमा करने से चूके विद्यार्थी भी ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ सकती है. यह संख्या एक लाख से ज्यादा हो सकती है. कमल सिंह चौहान ने बताया कि इस साल यूनिवर्सिटी बढ़कर 233 हो गई हैं. इनमें 44 सेंट्रल, 37 स्टेट, 31 डीम्ड, 118 प्राइवेट व 3 अन्य यूनिवर्सिटी शामिल हैं.