कोटा. जिले के रेलवे स्टेशन और गोलाना गांव में मगरमच्छ पहुंच गए. जिससे पूरे स्टेशन पर सनसनी फैल गई. स्टेशन पर काम करने वाले स्टाफ और यात्रियों में डर और भय का माहौल बन गया. वन विभाग की टीम ने दोनों मगरमच्छों को रेस्क्यू कर उन्हें जलाशयों में पहुंचाया.
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंची और देर रात ही मगरमच्छ को रेस्क्यू कर अपने कब्जे में लिया गया. इसके साथ ही कोटा जिले के कैथून के नजदीक गोलाना गांव में भी एक मगरमच्छ नाले से पहुंच गया. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया. यहां भी वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को कब्जे में लिया है.
पढ़ें - लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अतिवृष्टि ने नुकसान का लिया जायजा
वन विभाग की टीम ने दोनों मगरमच्छों को सावन भादो डैम में छोड़ा है. इससे पहले भी शहर की कई कॉलोनियों और खाली पड़े प्लॉट में मगरमच्छ नजर आए हैं. जिन्हें वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके सावन भादो डैम में छोड़ा है. यह मगरमच्छ 4 फुट से लेकर 8 फुट तक लंबे थे.
गौरतलब है कि मगरमच्छों का आंतक शहर में बढ़ता जा रहा है. आए दिन इस तरह से मगरमच्छ आमजन के बीच पहुंच जाते है. ऐसे में लोगों को जान का खतरा बना रहता है.