कोटा. कोटा शहर के नाग नागिन मंदिर से 80 फीट जाने वाली सड़क पर एक मगरमच्छ आ गया. यह मगरमच्छ करीब 10 फीट लंबा बताया जा रहा है. इसका वजन भी करीब डेढ़ सौ किलो से ज्यादा है.साथ ही मगरमच्छ आने की सूचना मिलने के बाद आसपास बनी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के बड़ी संख्या में लोग नीचे आ गए. यहां से गुजर रहे वाहन चालक भी वाहनों को पास में खड़ाकर मगरमच्छ को देखने के लिए पहुंचे. वहीं, वन कर्मी धर्मेंद्र चौधरी, वीरेंद्र सिंह, सत्यनारायण, राकेश ने बजरंग नगर स्टील ब्रिज के पास नहर किनारे से 10 फीट लंबे मगरमच्छ का रेस्क्यू कर लिया.
ये भी पढ़ेंः राजस्थान के करौली में महिला ने दिखाया साहस, चंबल नदी पर पति को मगरमच्छ के हमले से बचाया
मौके पहुंची पुलिसः इसकी सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई है. जिसके बाद हर कोई इस मगरमच्छ को देखने के लिए पहुंचने लगा. बड़ी संख्या में लोग मगरमच्छ को घेरकर खड़े हो गए. मगरमच्छ सड़क के किनारे पर था. सूचना पर बोरखेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने मगरमच्छ के नजदीक जीप को खड़ा किया, ताकी सड़क से गुजर रहे वाहनों से उसे किसी तरह का कोई खतरा नहीं हो. साथ ही लोगों को उससे दूर किया. वहीं, सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने 10 फीट लंबे मगरमच्छ का रेस्क्यू कर लिया.
ये भी पढ़ेंः Crocodile Attack on Cattlemen: चंबल नदी में पानी पीने गए पशुपालक पर मगरमच्छ का हमला, तलाश जारी
गाय के शिकार के चक्कर में सड़क आया मगरमच्छः वनपाल धर्मेंद्र चौधरी का कहना है कि उन्हें भी मगरमच्छ के आने की सूचना मिली. स्थानीय नागरिक महीप सिंह सोलंकी ने बताया कि मगरमच्छ काफी बड़ा था और आसपास से गुजर रहे लोगों पर अटैक करने की कोशिश भी कर रहा था . कुछ लोग उस पर पत्थर भी मार रहे हैं, जिन्हें हमने रोका है. सोलंकी ने बताया कि यह मगरमच्छ नहर में एक गाय का शिकार करने की कोशिश कर रहा था, इसी के चलते उसके पीछे पीछे यह सड़क पर आ गया. जहां पर कुछ लोगों ने उसे देखा और उसके बाद में अचानक से यहां पर भीड़ बढ़ गई.