ETV Bharat / state

कोटा: संदिग्ध अवस्था में मगरमच्छ मिला मृत, वन विभाग को अंदेशा लोगों ने मारा - कोटा में मगरमच्छ मिला मृत

कोटा में उद्योग नगर थाना इलाके के थेगड़ा कहार बस्ती के नजदीक मंगलवार को एक मगरमच्छ मृत अवस्था में दोपहर बाद वन विभाग की टीम को मिला. जिसका पोस्टमार्टम देवली अरब रोड स्थित नाचे पर करवाया गया है. मगरमच्छ के जबड़े और आंख के आसपास चोटों के निशान हैं.

rajasthan news, rajasthan news
संदिग्ध अवस्था में मगरमच्छ मिला मृत
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 10:40 PM IST

कोटा. शहर के उद्योग नगर थाना इलाके के थेगड़ा कहार बस्ती के नजदीक एक मगरमच्छ आज मृत अवस्था में दोपहर बाद वन विभाग की टीम को मिला था. जिसका पोस्टमार्टम देवली अरब रोड स्थित नाचे पर करवाया है. वन विभाग की लाडपुरा रेंज के रेंजर प्रदीप सिंह का कहना है कि मगरमच्छ के जबड़े और आंख के आसपास चोटों के निशान हैं.

यह मगरमच्छ चंबल नदी की दाईं मुख्य नहर से ही निकल कर बाहर आया था. पास में ही सड़क भी गुजर रही है. ऐसे में किसी वाहन की चपेट में भी मगरमच्छ आ सकता है, लेकिन उसकी जो छोटे हैं. उनसे लग रहा है कि उसपर किसी ने हमला भी किया हो.

पढ़ें: प्यास से मासूम की मौत मामले में BJP ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा-(अ)शोक जी जनता माफ नहीं करेगी

रेंजर प्रदीप सिंह का कहना है कि शेड्यूल-1 में आने के चलते मगरमच्छ का पूरी प्रक्रिया से पोस्टमार्टम करवाया गया है. जिसकी रिपोर्ट 2 से 3 दिन में आ जाएगी. जिसमें पूरी चोटों के बारे में भी जानकारी आ जाएगी और यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि लोगों ने उसे मारा है या नहीं. जिसके बाद ही वे आगे की कार्रवाई शुरू कर देंगे.

पुलिस ने दी थी नगर निगम के रेस्क्यू टीम को सूचना

दूसरी तरफ सोमवार मध्य रात्रि को भी पुलिस कंट्रोल रूम से नगर निगम के सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम को मगरमच्छ के बारे में सूचना दी थी. हालांकि मगरमच्छ को वन विभाग की आपत्ति के बाद नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने पकड़ना बंद कर दिया है. ऐसे में सहायक अग्निशमन अधिकारी गौतम ने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधने की भी कोशिश की थी, लेकिन इस संबंध में संपर्क नहीं हो पाया था. इस सूचना में थेगड़ा कहार बस्ती में मगरमच्छ के आ जाने की जानकारी मिली थी. जो मगरमच्छ आज मृत अवस्था में मिला है. ऐसे में संभवत लोगों ने उसके बस्ती में आ जाने पर उसे मार कर घायल कर दिया हो, जिससे उसकी मौत हो गई हो.

कोटा. शहर के उद्योग नगर थाना इलाके के थेगड़ा कहार बस्ती के नजदीक एक मगरमच्छ आज मृत अवस्था में दोपहर बाद वन विभाग की टीम को मिला था. जिसका पोस्टमार्टम देवली अरब रोड स्थित नाचे पर करवाया है. वन विभाग की लाडपुरा रेंज के रेंजर प्रदीप सिंह का कहना है कि मगरमच्छ के जबड़े और आंख के आसपास चोटों के निशान हैं.

यह मगरमच्छ चंबल नदी की दाईं मुख्य नहर से ही निकल कर बाहर आया था. पास में ही सड़क भी गुजर रही है. ऐसे में किसी वाहन की चपेट में भी मगरमच्छ आ सकता है, लेकिन उसकी जो छोटे हैं. उनसे लग रहा है कि उसपर किसी ने हमला भी किया हो.

पढ़ें: प्यास से मासूम की मौत मामले में BJP ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा-(अ)शोक जी जनता माफ नहीं करेगी

रेंजर प्रदीप सिंह का कहना है कि शेड्यूल-1 में आने के चलते मगरमच्छ का पूरी प्रक्रिया से पोस्टमार्टम करवाया गया है. जिसकी रिपोर्ट 2 से 3 दिन में आ जाएगी. जिसमें पूरी चोटों के बारे में भी जानकारी आ जाएगी और यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि लोगों ने उसे मारा है या नहीं. जिसके बाद ही वे आगे की कार्रवाई शुरू कर देंगे.

पुलिस ने दी थी नगर निगम के रेस्क्यू टीम को सूचना

दूसरी तरफ सोमवार मध्य रात्रि को भी पुलिस कंट्रोल रूम से नगर निगम के सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम को मगरमच्छ के बारे में सूचना दी थी. हालांकि मगरमच्छ को वन विभाग की आपत्ति के बाद नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने पकड़ना बंद कर दिया है. ऐसे में सहायक अग्निशमन अधिकारी गौतम ने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधने की भी कोशिश की थी, लेकिन इस संबंध में संपर्क नहीं हो पाया था. इस सूचना में थेगड़ा कहार बस्ती में मगरमच्छ के आ जाने की जानकारी मिली थी. जो मगरमच्छ आज मृत अवस्था में मिला है. ऐसे में संभवत लोगों ने उसके बस्ती में आ जाने पर उसे मार कर घायल कर दिया हो, जिससे उसकी मौत हो गई हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.