ETV Bharat / state

आरोपी ने पुलिस को धमकाने का एक और वीडियो किया जारी, CI से बोला लॉरेंस बनना है और बच्चे समेत उठा लूंगा तुझे

पुलिस को धमकाने के मामले में मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है. खुद को लॉरेंस बिश्नोई जैसा बनने की बात कह रहा है. इसके साथ ही नयापुरा थाना अधिकारी रमेश मीणा को धमका रहा है.

criminal Lakhan singh Meena
लाखन सिंह मीणा
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 9:36 AM IST

कोटा. जिले की पुलिस को धमकाने का मामला सामने आया था. इस मामले में मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. खुद को लॉरेंस बिश्नोई जैसा बनने की बात कह रहा है. इसके साथ ही नयापुरा थाना अधिकारी रमेश मीणा को धमकाते हुए कह रहा है कि मेरे ऊपर धाराएं लगा दी गई है. ऐसे में बच्चे समेत तुझे उठा लूंगा. यहां तक कि पुलिस उपाधीक्षक और नयापुरा थाना अधिकारी पर रिश्वत लेने के आरोप भी लगा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

नयापुरा के सीआई रमेश मीणा का कहना है कि लाखन सिंह उनके यहां मुकदमों में वांछित है. वो पूरी तरह से गुंडा प्रवृत्ति का व्यक्ति है. शराब पीकर वह हमें फोन कर रहा है. इस मामले की रपट भी हमने रोजनामचे में डाली है. उसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे मुकदमे में गिरफ्तार किया जाएगा.

DSP व CI को बताया रिश्वतखोर, धारीवाल से करूंगा शिकायत : वायरल वीडियो में लाखन सिंह मीणा कह रहा है कि मैंने 1 महीने पहले मुकदमा दर्ज करवाया था, जिस पर कार्रवाई नहीं हुई है. सीआई और डीएसपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नवरंग ट्रैवल्स वाले के साथ मिलकर मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया है. नवरंग ट्रेवल्स अपना मुकदमा वापस ले रहा है, उसने पूरी बात भी मुझे बता दी है. तुम पत्रकारों को भी फोन कर रहे हो कि इसकी खबर क्यों चला रहे हो. मैं धरने पर बैठूंगा और तब तक आमरण अनशन करूंगा, जब तक तुम सस्पेंड नहीं हो जाते. डीएसपी और टीआई पर लाखों रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी ओर से दर्ज करवाए मामले में आरोपी पक्ष प्रहलाद गुंजल के समर्थक हैं. जिनसे यह राशि ली गई है. इसलिए मैं प्रदेश के काबीना मंत्री शांति धारीवाल से इसकी शिकायत करुंगा.

पढ़ें मुकदमे में वांछित आरोपी ही पुलिस को फोन करके धमका रहा, गाली-गलौच भी की

पत्रकार और कांग्रेस के नेताओं को तुम कर रहे हो फोन : तुम मेरा धंधा बंद करना चाहते हो लेकिन मैंने तो आज भी 50 डंपर डलवाए हैं. मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते. तुम कांग्रेस के नेताओं को मेरे बारे में जानकारी दे रहे हो और पत्रकार को भी खबर नहीं चलाने की बात कह रहे हो. यह सब रिकॉर्डिंग मेरे पास आ गई है. डिप्टी ने मेरा नंबर ब्लैक लिस्ट किया हुआ है. मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. तुम मुझे 7 महीने, 10 महीने या 1 साल जेल में रख सकते हो. उसके बाद लाखन मीणा ने यहां तक कहा कि मैं बच्चे समेत तुझे उठा लूंगा, मुझे बंद करके बताओ और धारा लगा कर देख. मुझे तो लॉरेंस बिश्नोई बनना है, लगा मेरे ऊपर धारा. मुझे बनना ही पड़ेगा गुंडा क्योंकि समाज सेवक लड़के को पुलिस परेशान कर रही है. मैं रोटी बैंक चलाता हूं. मैने कोविड में कई लोगों को खाना खिलाया है. मीणाओ में किसी ने भी खाना नहीं खिलाया होगा, डीएसपी शंकर लाल मीणा और सीआई रमेश चंद तुमने भी नहीं.
मेरे भी परिवार में आईपीएस व आईएएस है, समझ गए इतना ध्यान रखना बुद्धि मत चलाओ.

कोटा. जिले की पुलिस को धमकाने का मामला सामने आया था. इस मामले में मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. खुद को लॉरेंस बिश्नोई जैसा बनने की बात कह रहा है. इसके साथ ही नयापुरा थाना अधिकारी रमेश मीणा को धमकाते हुए कह रहा है कि मेरे ऊपर धाराएं लगा दी गई है. ऐसे में बच्चे समेत तुझे उठा लूंगा. यहां तक कि पुलिस उपाधीक्षक और नयापुरा थाना अधिकारी पर रिश्वत लेने के आरोप भी लगा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

नयापुरा के सीआई रमेश मीणा का कहना है कि लाखन सिंह उनके यहां मुकदमों में वांछित है. वो पूरी तरह से गुंडा प्रवृत्ति का व्यक्ति है. शराब पीकर वह हमें फोन कर रहा है. इस मामले की रपट भी हमने रोजनामचे में डाली है. उसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे मुकदमे में गिरफ्तार किया जाएगा.

DSP व CI को बताया रिश्वतखोर, धारीवाल से करूंगा शिकायत : वायरल वीडियो में लाखन सिंह मीणा कह रहा है कि मैंने 1 महीने पहले मुकदमा दर्ज करवाया था, जिस पर कार्रवाई नहीं हुई है. सीआई और डीएसपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नवरंग ट्रैवल्स वाले के साथ मिलकर मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया है. नवरंग ट्रेवल्स अपना मुकदमा वापस ले रहा है, उसने पूरी बात भी मुझे बता दी है. तुम पत्रकारों को भी फोन कर रहे हो कि इसकी खबर क्यों चला रहे हो. मैं धरने पर बैठूंगा और तब तक आमरण अनशन करूंगा, जब तक तुम सस्पेंड नहीं हो जाते. डीएसपी और टीआई पर लाखों रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी ओर से दर्ज करवाए मामले में आरोपी पक्ष प्रहलाद गुंजल के समर्थक हैं. जिनसे यह राशि ली गई है. इसलिए मैं प्रदेश के काबीना मंत्री शांति धारीवाल से इसकी शिकायत करुंगा.

पढ़ें मुकदमे में वांछित आरोपी ही पुलिस को फोन करके धमका रहा, गाली-गलौच भी की

पत्रकार और कांग्रेस के नेताओं को तुम कर रहे हो फोन : तुम मेरा धंधा बंद करना चाहते हो लेकिन मैंने तो आज भी 50 डंपर डलवाए हैं. मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते. तुम कांग्रेस के नेताओं को मेरे बारे में जानकारी दे रहे हो और पत्रकार को भी खबर नहीं चलाने की बात कह रहे हो. यह सब रिकॉर्डिंग मेरे पास आ गई है. डिप्टी ने मेरा नंबर ब्लैक लिस्ट किया हुआ है. मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. तुम मुझे 7 महीने, 10 महीने या 1 साल जेल में रख सकते हो. उसके बाद लाखन मीणा ने यहां तक कहा कि मैं बच्चे समेत तुझे उठा लूंगा, मुझे बंद करके बताओ और धारा लगा कर देख. मुझे तो लॉरेंस बिश्नोई बनना है, लगा मेरे ऊपर धारा. मुझे बनना ही पड़ेगा गुंडा क्योंकि समाज सेवक लड़के को पुलिस परेशान कर रही है. मैं रोटी बैंक चलाता हूं. मैने कोविड में कई लोगों को खाना खिलाया है. मीणाओ में किसी ने भी खाना नहीं खिलाया होगा, डीएसपी शंकर लाल मीणा और सीआई रमेश चंद तुमने भी नहीं.
मेरे भी परिवार में आईपीएस व आईएएस है, समझ गए इतना ध्यान रखना बुद्धि मत चलाओ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.