इटावा (कोटा). क्षेत्र के बारां-एमपी-बड़ौदा मार्ग पर शुक्रवार रात अज्ञात हमलावरों ने बड़ौदा की ओर से मांगरोल जा रहे दंपती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को मांगरोल अस्पताल ले जाया गया. जहां पर पत्नी नीलिमा गौतम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं पति गोपाल गौतम की हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना पर अयाना और मांगरोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
वहीं घटना की सूचना पर इटावा डीएसपी शुभकरण खींची और कोटा एडिशनल एसपी पारस जैन भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. अयाना और मांगरोल थाना पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर मौजूद है. इस दौरान अस्पताल में लोगों की आवाजाही को भी रोक लगाई गई है. घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है, पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है.
बता दें कि 6 माह पूर्व भी कोटा से अपने गांव बड़ौदा जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात हमलावर ने रोककर उसके साथ मारपीट की थी और करीब डेढ़ लाख रुपए की राशि छीन कर भाग गए थे. उस मामले में भी पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है और शुक्रवार रात एक बार फिर एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है.
पढे़ंः भरतपुर से बदमाश मथुरा गए थे ज्वेलर्स की हत्या करने, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
फिलहाल मृतका का शव मांगरोल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. एक ओर जहां इस घटना को लेकर आसपास के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है, वहीं दूसरी ओर लगातार बढ़ती वारदातों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.