कोटा. जिले के ग्रामीण पुलिस में कोरोना महामारी के दौरान कोरोना संक्रमितों को प्लाज्मा डोनेट कर उनके जीवन रक्षा में अहम योगदान देने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.
वहीं, कोरोना महामारी के दौरान जिले के भी कई पुलिस कर्मी इस बीमारी का शिकार होकर स्वस्थ हुए थे. उक्त कर्मियों की ओर से इस महामारी के दौरान पीड़ित मरीजों की जीवन रक्षा हेतु समय-समय पर अपना प्लाज्मा डोनेट किया गया था.
जिसके तहत रविवार को पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन की ओर से पुलिस कर्मियों को प्रशंसा पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया.
इनका किया गया सम्मान
बता दें कि सम्मानितों में नरेंद्र सिंह हैड कानि थाना सीमलिया, मदनमोहन कानि पुलिस लाइन, जलील मोहम्मद कानि थाना कैथून, देवेंद्र शर्मा कानि थाना कैथून, नरेश यादव कानि थाना कैथून, संजू कानि 1172 थाना इटावा, सुरेश कानि थाना सीमलिया, दिनेश कानि थाना सांगोद, उम्मेद सिंह हाडा कानि. ए.एच.टी.यू. साथ ही एक बालक को 38 हजार 200 रुपए की सहयोग राशी का चेक दिया गया.
पढ़ें: कोटा: हिंदू युवा वाहिनी का दो दिवसीय प्रथम प्रदेश अधिवेशन हुआ सम्पन्न
इस अवसर पर जिले के डीवाईएसपी रामगंजमंडी मनजीत सिंह, इटावा डिप्टी विजयशंकर शर्मा, सांगोद के डीवाईएसपी रामेश्वर परिहार और कोटा ग्रामीण डीवाईएसपी नेत्रपाल सिंह और विभिन्न थानों के थानाधिकारी मौजूद रहे.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने मौजूद अधिकारियों की अपराध गोष्ठी ली गई
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान अपराध गोष्ठी में सभी थानाधिकारीगणों को अपराध नियंत्रण, आदतन अपराधियों की निगरानी करने, माकूल रात्री गश्त और गणतंत्र दिवस पर प्रभावी कानून व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश दिए गए.