कोटा. जिले में कोरोना पॉजिटिव एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. मरीज को हृदय रोग के साथ-साथ हार्ट फेलियर और फेफड़ों की भी गंभीर बीमारियां थी. बुजुर्ग की मौत के बाद कोटा में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 19 हो गया है.
दूसरी ओर दो महीने बाद कोटावासियों के लिए अच्छी खबर भी आई है. जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है. कोटा में पिछले 24 घंटे में 1,302 नमूनों की जांच हुई. जिसमें सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
यह भी पढ़ें. Corona Update: प्रदेश में 115 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 13,096...302 की मौत
गलफत में मेडिकल वार्ड में कर दिया था भर्ती
छावनी निवासी 65 साल के जिस बुजुर्ग की मौत सोमवार देर रात हुई है, उसे एमबीएस अस्पताल में 8 जून को भर्ती करवाया गया था. जहां पर उसे कोरोना संदिग्ध वार्ड में रखा गया था. इसके बाद उसकी जांच करवाई गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी, लेकिन गलफत के चलते उसकी रिपोर्ट नेगेटिव दर्शा दी गई. ऐसे में यह जानकारी एमबीएस प्रबंधन को मिलने पर बुजुर्ग को संदिग्ध वार्ड से मेडिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. जहां पर बिना पीपीई पहने चिकित्सक और अन्य स्टाफ ने उसका उपचार भी किया.
यह भी पढ़ें. कोटा : बस मालिकों का आंदोलन शुरू, सरकार से की ये मांग
इसके अलावा उस कोरोना संक्रमित मरीज के परिजन भी उसके पास मौजूद रहे, जो अस्पताल में कई जगह दवा लेने के साथ-साथ पर्ची कटवाने और जांच करवाने भी जा रहे थे. वहीं बाद में मरीज को कोविड-19 हॉस्पिटल में भेज दिया गया. सोमवार की देर रात इस पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई.
अधिकांश बुजुर्ग मरीजों की मौत
कोटा में कोरोना वायरस के अब तक 548 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 19 मरीजों की मौत भी हुई है, लेकिन अधिकांश मरीजों की उम्र 50 साल से ज्यादा है. वहीं 60 साल से ज्यादा के 12 से अधिक मरीज हैं. जबकि 40 साल से कम उम्र के मरीजों की बात की जाए तो महज एक मरीज की मौत हुई है. जो भी गंभीर किडनी रोग से ग्रसित था.