कोटा. जिले में कोरोना का कहर जारी है. इसके साथ कोटा में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. जिले के इटावा से सर्वाधिक 11 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही कोटा शहर के कुन्हाड़ी से 3, महावीर नगर थर्ड से 5, प्रेम नगर से 6, बालाजी नगर स्पेशल से 3, तुल्लापूरा टाउन फ्लोर मिल के पास 2, नयापुरा खाई रोड से 3, चित्रगुप्त कॉलोनी से 2, रंगबाड़ी योजना से 2, कमला उद्यान विस्तार कुन्हाडी से 3 और गिरधरपुरा से 3 मामले सामने आए है. इसके अलावा सवाई माधोपुर से 29 एवं बूंदी से 2 मामले कोरोना के मिले हैं.
पढ़ेंः नागौर में लॉकडाउन का दूसरा दिन, चिकित्सा विभाग की टीमें सर्वे में जुटी
रविवार सुबह आई रिपोर्ट में 59 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे. जिसमें श्रीनाथपुरम में अधिक रोगी देखने को मिले हैं. वहीं सांगोद, बोरखेड़ा, पाटन पोल, गुमानपुरा, रेलवे कॉलोनी थाना, तलवंडी, शिवनगर पुलिस लाइन, खेड़ली फाटक, राजीव गांधी नगर, पार्श्वनाथ पुरम, चंबल कॉलोनी सकतपुरा, अनंतपुरा, रंगबाड़ी, नयापुरा थाना, शक्ति नगर दादाबाड़ी और कोटडी सहित कई इलाकों से कोरोना संक्रमित मिले हैं.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत...
- लाडपुरा निवासी 76 वर्षीय वृद्ध
- महावीर नगर निवासी 76 वर्षीय वृद्ध
- महात्मा गांधी कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय पुरुष
- विज्ञान नगर कोटा निवासी 90 वर्षीय वृद्धा
- केशवपुरा कोटा निवासी 60 वर्षीय पुरुष
- पिड़ावा झालावाड़ निवासी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग, जो कोविड वार्ड में भर्ती था.