कोटा. देश के सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) का आयोजन तारीख व नोटिफिकेशन का इंतजार लाखों की संख्या में विद्यार्थी कर रहे हैं. बीते साल इस परीक्षा में करीब 10 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे, साल 2023 में भी आंकड़ा इसी के आसपास रहने वाला है. लेकिन अभी तक परीक्षा के आयोजन को लेकर केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय, जॉइंट अपेक्स बोर्ड (JAB) और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है.
पिछले कई सालों में इस परीक्षा के आयोजन को लेकर जारी होने वाले नोटिफिकेशन के बाद विद्यार्थियों को (Confusion About JEE MAIN 2023 First session) डेढ़ से 2 माह का समय मिलता है. ऐसे में इस बार नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि जनवरी में जेईई मेन 2023 का सेशन होना मुश्किल है. हालांकि परीक्षा के सेशन वही रहेंगे या उसे बढ़ाया जाएगा इस संबंध में भी जानकारी नहीं दी गई है.
पढ़ें. जेईई मेन शेड्यूल और 12वीं बोर्ड को लेकर सोशल मीडिया पर फेक नोटिस वायरल, NTA ने दी ये सफाई
फॉर्म फिलिंग से एग्जाम तक दो महीने का प्रोसेस : कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि केंद्र सरकार, JAB व NTA ने प्रॉपर तरीके से कोई जानकारी नहीं दी है. यह भी नहीं बताया है कि JEE MAIN 2023 किस महीने में आयोजित होगी. एग्जाम से पहले बच्चों को कम से कम डेढ़ से 2 महीने पहले जानकारी दी जाती है. इसके बाद एक महीने तक फॉर्म फिलिंग का प्रोसेस चालू रहता है.
एग्जाम डेट से 15 से 20 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होते हैं. ऐसे में अगर जनवरी में सरकार को एग्जाम (JEE Main 2023 Session 1 Notification) कराने हैं, तब नवंबर में किसी भी हालत में फॉर्म फिलिंग का ऑप्शन खोलना होगा. साथ ही 2 महीने पहले एग्जाम की डेट को लेकर इन्फॉर्म करना होगा. ऐसा नहीं होने के चलते बच्चे घबराहट में हैं. वे लगातार कॉल करके और सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में पूछ भी रहे हैं.
पढ़ें. जेईई टॉपर्स की IIT बॉम्बे पहली पसंद, 6 आईआईटी की 29 सीट पर कोई रुचि नहीं
जनवरी में CBSE स्टूडेंट के प्रैक्टिकल : अमित आहूजा ने बताया कि जनवरी महीने में (JEE Main 2023 Session 1 Form Filling) सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू हो जाएंगे. यह बच्चे बड़ी मात्रा में जेईई मेन परीक्षा देते हैं. अब यह देखना है कि किस तरीके से बोर्ड के एग्जाम JAB व NTA जनवरी में को-ओर्डिनेट करके करवाती है या फिर इसके डेट्स आगे बढ़ाती है. हालांकि इस पर पूरा संशय बना हुआ है. वहीं मार्च महीने से स्टूडेंट्स के CBSE बोर्ड के एग्जाम भी शुरू हो रहे हैं. इसके बाद इन स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाओं के बीच सामंजस्य बनाने के लिए समस्या खड़ी हो जाएगी.
पढ़ें. आईआईटी एडमिशन में दिल्ली जोन फिर अव्वल, राजस्थान से हुए सलेक्शन हैं वजह
कई प्राइवेट संस्थानों ने जारी किए एग्जाम डेट : एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार आईआईटी-एनआईटी के साथ ही कई इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थान भी हैं, जिनसे बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स डिग्री हासिल कर अपना भविष्य बना रहे हैं. इनमें बिट्स पिलानी, वीआईटी वैल्लूर, मणिपाल मैंगलुर, आईपीयू दिल्ली, अमृता चैन्नई, एसआरएम चैन्नई, जामिया दिल्ली, क्यूसेट केरल, एएमयू अलीगढ़, कॉमेडके कर्नाटक, यूपीईएस देहरादून, सीएमआई चैन्नई, एनमेट मुम्बई, आईएसआई कोलकाता, ट्रिपल आईटी हैदराबाद व एलपीयू से भी इंजीनियरिंग डिग्री हासिल कर सकते हैं.
इसके साथ ही वेस्ट बंगाल ने अपना स्टेट इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 30 अप्रैल को रखा है. जिसमे वेस्ट बंगाल के अलावा अन्य स्टेट के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर प्रवेश ले सकते हैं. एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि स्टूडेंट्स अभी आईआईटी-एनआईटी के अलावा कई अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की जल्दी नहीं करें. क्योंकि सभी संस्थानों में अंतिम तिथि कुछ माह बाद हैं. जिसमें काफी समय है. जेईई मेन के रिजल्ट के बाद ही आंकलन कर ही अन्य कॉलेजों के आवेदन में आवेदन करें.