कोटा. लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला कोटा पहुंचे. यहां समाज के लोगों ने उनका ढोल-नगाड़ों और बग्गी पर बैठकर स्वागत किया. इस दौरान उन्हे बग्गी से ही सभा स्थल तक ले जाया गया.
कर्नल बैंसला ने गुर्जर समाज के लोगों को संबोधित करते भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे वोट डालने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा में आना मेरा मकसद कोई बड़ा पद लेने के लिए नहीं है, मेरा असली मकसद तो समाज की सेवा करना है. इस दौरान उन्होंने मंच पर ही भाजपा के प्रत्याशी ओम बिरला को अपने पास बुलवाकर यह कहां कि अगर आप मेरा गुर्जर आंदोलन में साथ देंगे तो मैं गारंटी लेता हूं कि समाज के सारे वोट आपके पक्ष में होंगे. ओम बिरला ने बिना वक्त गवाए माइक थमा लिया और कहा कि मैं आपके साथ हूं. पत्रकारों द्वारा पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल और प्रत्याशी ओम बिरला के बीच चल रहे मतभेद को लेकर जब कर्नल बैंसला से सवाल किया गया, तो उन्होंने नो कमेंट्स कहकर बात टाल दी.
वहीं मंच पर गुटबाजी देखने को भी मिली. क्योंकि सभा में समाज के ही पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल नहीं आए. वहीं मंच पर समाज के गणमान्य लोगों के साथ कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा व सांगोद के पूर्व विधायक हीरालाल नागर भी मौजूद रहे.