सांगोद (कोटा). कस्बे में नव निर्वाचित सरपंच, उपसरपंच और देहात भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के स्वागत और सम्मान समारोह के नाम पर सोमवार को भाजपा के ही दो अलग-अलग खेमों के कार्यकर्ताओं ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया. शक्ति प्रदर्शन का यह दौर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के स्वागत समारोह से लेकर कार्यकर्ताओं के खाने की व्यवस्था तक में नजर आया. यहां तक कि भाजपा के ही कार्यकर्ता दो अलग-अलग कार्यक्रमों में बंट गए.
एक खेमे से जुड़े कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष को कोलियों के बड़ से जुलूस के रूप में काशीपुरी धर्मशाला तक लेकर पहुंचे. वहीं दूसरे खेमे से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी गांधी चौराहा से गायत्री चौराहा तक जिलाध्यक्ष का स्वागत किया. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का जुलूस जैसे ही काशीपुरी धर्मशाला के मुख्य द्वार पर पहुंचा तो पूर्व पालिकाध्यक्ष और हीरालाल नागर खेमे के लोगों मे तीखी नोकझोंक हो गई. यह देख जुलूस में मौजूद प्रदेश मंत्री छगनलाल माहुर दूसरे कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए.
वहीं कार्यक्रम में सांगोद विधानसभा क्षेत्र के सुल्तानपुर और सांगोद पंचायत समिति क्षेत्र के 32 सरपंचों का अतिथियों ने माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर स्वागत और सम्मान किया. इससे पहले कार्यक्रम में सांगोद देहात अध्यक्ष ओम अडूसा, नगर अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, बपावर अध्यक्ष नरेन्द्र सोनी, कनवास अध्यक्ष कौशल सोनी, देवली अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, दीगोद अध्यक्ष मनीष शर्मा, सीमलिया अध्यक्ष भीमराज मीणा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया.
ये पढे़ंः राहुल गांधी जयपुर से कर सकते हैं नेशनल अन एंप्लॉयमेंट रजिस्टर शुरू करने की मांग
एनआरसी और सीएए कानून पर बोले प्रदेश मंत्री
पूर्व विधायक हीरालाल नागर के ओर से आयोजित कार्यक्रम में लोगो को सम्भोदित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री छगनलाल माहुर ने केन्द्र सरकार के ओर से लाए गए एनआरसी और सीएए कानून को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के हितों से समझौता करके ऐसे लोगों का साथ दे रही है, जो इस देश के नहीं है. कांग्रेस कानून के विरोध की आड़ में देश का माहोल बिगाड़ने पर तुली है. ऐसे में जरूरत है कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता लोगों के बीच पहुंचकर कानून को लेकर लोगों को जागरूक करे.
ये पढे़ंः कोटा CAA रैली विवाद: भाजपा के तीन विधायक पहुंचे थाने, कहा- पुलिस हटवाए धरना, नहीं तो हम हटा देंगे
वहीं नवनियुक्त देहात जिलाध्यक्ष मुकुट नागर ने कहा कि सत्ता और संगठन को साथ लेकर चलना कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है. कार्यकर्ताओं के बूते ही भाजपा सत्ता में है. भाजपा का कोई कार्यकर्ता छोटा या बड़ा नहीं है. जो काम करता है उसे संगठन में सही जगह मिलती है. संगठन में कार्यकर्ताओं की एकजुटता के साथ काम करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.