रामगंजमंडी (कोटा). मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में टाइगर टूरिज्म शुरू करने के लिए शनिवार को चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अरिंदम तोमर ने विजिट की. विजिट के लिये वन्यविभाग के कई अधिकारी भी साथ रहे. वही मुकुन्दरा राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर टूरिज्म शुरू करने के लिए एसीएफ मुकन्दरा राष्ट्रीय उद्यान कोटा जगदीप सिंह दहिया ने प्रोजेक्टर पर मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व और व्यवस्थाओं की सम्पूर्ण जानकारिया दी.
वहीं चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अरिंदम तोमर ने दरा राष्टीय उद्यान में होने वाली मोनिटरिंग और व्यवस्थाओ का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने पर्यटन को जल्द ही खोलने के लिये अधिकारियों की बैठक ली. चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अरिंदम तोमर ने बताया कि बारिश होने के कारण मुकुन्दरा राष्टीय उद्यान जाने के सभी रास्ते खराब हो गए है. जैसे ही बारिश रुकती है रास्तों का कार्य कर सभी व्यवस्था को देखते हुए पर्यटन को जल्द ही शुरू किया जाएगा.
पढ़ें- कोटा: नारायणपुरा के पास मिला क्षत विक्षत शव
उन्हेंने यह भी बताया कि सबसे पहले पर्यटन के एनक्लोजर का कुछ हिस्सा पर्यटन के लिये खोला जाएगा. एनटीसीटी गाइड लाइन के अनुसार इसको हम बफर में ही पर्यटन का काम आरम्भ कर सकते है. पर्यटन के लिये जरूरत पड़ने पर एनटीसीटी से स्पेशल परमिशन ली जाएगी.
इस मौके पर मुख्य वनरक्षक और क्षेत्रीय निदेशक मुकुन्दरा राष्ट्रीय उद्यान डॉ आनंद मोहन, उप वनरक्षक मुकुन्दरा राष्ट्रीय उद्यान डॉ टी मोहनराज, मुकुन्दरा राष्ट्रीय उद्यान एसीएफ दीपक चौधरी, क्षेत्रीय वन अधिकारी माखनलाल शर्मा, मौजूद रहे.